मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा संगीत पाकिस्तानी कलाकार ने दिया: अजय देवगन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने कहा, 'शिवाय के रिलीज डेट का जो सबसे बड़ा शो होगा उसकी कमाई उरी हमले के पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.' सभी शो के कलेक्शन की जानकारी मिलने से यह पता चल जाएगा कि किस शो की कमाई सबसे ज्यादा हुई है. जिस शो की कमाई सबसे ज्यादा होगी उसे उरी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फिल्मकार-अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' के एक शो की पूरी कमाई उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देने का फैसला किया है.
अभिनेता के मुताबिक सबसे महत्वपूर्ण बात है कि लोगों को देश के साथ खड़ा रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे देश की सेना वहां लड़ रही है तो आप नहीं कह सकते कि वे जो करना चाहते हैं करने दीजिए. ऐसे नहीं होता है. मुझे उम्मीद है कि समस्या जल्द सुलझ जाएगी और हम फिर साथ काम करने लगेंगे.’’
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो फिल्म उद्योग एकजुट है लेकिन जब बीच में राजनीति घुस जाती है तो यह पूरी तरह ‘‘भयभीत और कमजोर’’ हो जाता है. जब पूछा गया कि यह राष्ट्रवाद है या डर तो अजय ने कहा, ‘‘दोनों. जब राष्ट्रवाद की बात होती है तो जैसा कि मैंने कहा कि मैं देश के साथ खड़ा हूं. जब राजनीति की बात आती है तो उद्योग जगत का व्यक्ति थोड़ा भयभीत हो जाता है. वह भयभीत इसलिए हो जाता है कि अगर आज आप किसी समूह के खिलाफ कोई बात करते हैं तो आपकी फिल्म रोक दी जाती है, कुछ भी हो सकता है.’’ आगे जानें, पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर अजय ने क्या कहा है?
अभिनेता के मुताबिक सबसे महत्वपूर्ण बात है कि लोगों को देश के साथ खड़ा रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे देश की सेना वहां लड़ रही है तो आप नहीं कह सकते कि वे जो करना चाहते हैं करने दीजिए. ऐसे नहीं होता है. मुझे उम्मीद है कि समस्या जल्द सुलझ जाएगी और हम फिर साथ काम करने लगेंगे.’’
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर जारी विवाद के बीच उन्होंने कहा कि वह पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं और उनका मानना है कि उन्हें पूरी तरह ‘‘बैन’’ नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ..साथ ईद और दिवाली मनाते हैं. मैं न केवल अपनी फिल्म इकाई की बात कर रहा हूं बल्कि पूरे फिल्म जगत की बात कर रहा हूं. हमारे सामने यह समस्या (धर्म की) कभी नहीं आई. यह हमारी सबसे बड़ी खासियत है.’’
सिंघम के अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तानी कलाकारों, पाकिस्तानी गायकों के साथ काम किया है. मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा संगीत नुसरत फतेह साहब ने ‘कच्चे धागे’ में दिया. पाकिस्तानी कलाकारों ने मेरे साथ काम किया. हमें भविष्य में भी साथ काम करना चाहिए. लेकिन कभी..कभी कुछ स्थितियां उभर आती हैं. फिलहाल उन्हें बैन नहीं किया जाना चाहिए लेकिन हमें देश के साथ खड़ा होने का निर्णय करना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग समाज की तरह बंटा हुआ है. लेकिन जहां तक धर्म की बात है तो यह नहीं है.. ‘मनोरंजन में धर्म की समस्या आती ही नहीं है’. जो भी राजनीतिक या धार्मिक स्थिति हो, हमारी फिल्मों में काम करने वाले लोग हिंदू, मुस्लिम, पारसी, इसाई हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम राजनीति से दूर रहना चाहते हैं क्योंकि हम कमजोर हैं. लेकिन जब देश की बात आती है तो मैं वहां खड़ा होता हूं. लेकिन जब राजनीति की बात होती है तो ‘आप डर के चुप हो जाते हो’.’’ अजय ने कहा कि समाज की तरह बॉलीवुड भी बंटा हुआ है लेकिन जब धर्म की बात आती है तो फिल्म उद्योग के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है, यह इसकी ‘‘सबसे बड़ी खासियत’’ है.
ऐ दिल है मुश्किल डायरेक्टर करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे और देश के लिए सबसे ज्यादा सम्मान है. 47 साल के अभिनेता ने कहा कि जब राजनीति की बात आती है तो कई लोग अपना विचार रखने से डरते हैं क्योंकि उन्हें अनावश्यक विवाद झेलना पड़ता है.
आपको बता दें कि फिलहाल ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर एमएनएस के आगे बॉलीवुड को झुकना पड़ा है और इसी के साथ इस फिल्म की मुश्किलें खत्म हो गई है. एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अब उनकी पार्टी इस फिल्म की रिलीज का विरोध नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक राजनीति की बात है तो हम काफी चिंतित हैं. जहां राष्ट्रवाद की बात है, मेरा मानना है कि यह (बॉलीवुड) विभाजित नहीं है.’’ करण जौहर की फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ को एमएनएस से मिल रही धमकियों के मद्देनजर उनका बयान आया है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी अभिनय कर रहे हैं.
राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया है कि अब करन जौहर की फिल्म का उनकी पार्टी विरोध नहीं करेगी. राज ठाकरे ने कहा है, ‘मुख्यमंत्री ने हमारी तीन मांगो को मान लिया है. हमने इस शर्त पर विरोध खत्म किया है कि अब प्रोड्यूसर्स पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे (पाकिस्तान) हम पर, हमारी फिल्मों और टेलीविजन पर बैन लगाते हैं. अगर वे अपने देश के साथ खड़े हैं तो हमें भी अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए. हम आपस में क्यों लड़ रहे हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -