बर्थडे स्पेशल: इन फिल्मों की बदौलत बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' बने अक्षय कुमार
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाला साधारण सा लड़का एक दिन देखते ही देखते बॉलीवुड का सबसे बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा. आज वही खिलाड़ी अपना बर्थडे सलिब्रेट कर रहा है. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार जो आज 50 साल के हो गए हैं. कल से ही सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. 20 साल से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अक्षय कुमार ने इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज बॉलीवुड में कोई एक्टर नहीं जो उनकी जगह ले सके. आज उनके बर्थडे पर हम आपको बता रहे हैं उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन फिल्मों के अलावा अक्षय ने जॉली एलएलबी-2 (2017), ओ माय गॉड (2012), सिंग इज किंग (2008),वेलकम (2007), फिर हेरा फेरी (2006) जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग के हुनर से करोड़ों लोगों का दिल जीता है.
रुस्तम : 2016 में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री, थ्रीलर और सस्पेंस से लबरेज फिल्म ‘रुस्तम ’ अक्षय कुमार के हिट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को इस फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में रुस्तम का किरदार निभा रहे नेवल कमांडर के ड्रेस में अक्षय स्क्रिन पर छा गए थे. अक्षय ने फिल्म ‘रुस्तम‘ से एक बार फिर साबित कर दिया कि अक्षय हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं.
राउडी राथौड़ : 2012 में रीलिज फिल्म ‘राउडी राथौड़’ साउथ के फिल्म की रिमेक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का डबल रोल है. फिल्म ‘राउडी राथौड़’ के निर्देशक प्रभुदेवा ने मनोरंजन के सभी मसाले इस फिल्म में डाले थे, यही वजह रही थी कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब शामिल हुई थी. अक्षय ने एक बार अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया था.
हाउसफुल-2 : साजिद खान के निर्देशन में बनी नॉन स्टॉप कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल-2’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था. 2012 में रिलीज हई ये फिल्म हाउसफुल की सीक्वल थी. अपने दमदार एक्टिंग के दम पर अक्षय कुमार ने फिल्म में किसी कॉमेडियन की कमी नहीं खलने दी थी. इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार ने एक फिर दिखा दिया था कि वो हर रोल के लिए बिल्कुल फिट एक्टर हैं.
एयरलिफ्ट : सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में एक्टर अक्षय कुमार की एक्टिंग का एक नया अंदाज देखने को मिला. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने अपने फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन एक्टिंग की थी. फिल्म के कई सीन में अक्षय कुमार की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में अक्षय ने इराक और कुवैत वॉर के दौरान फंसे भारतीयों को निकालने वाले एक बिजनेस मैन का रोल निभाया था.
टॉयलेट : एक प्रेम कथा’: फिल्म ‘टॉयलेट : प्रेम कथा’ अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों से एक है, जो समाज में फैली शौचालय की समस्या को उजागर करती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने 36 साल के केशव का किरदार बखूबी निभाया है. शायद ही कोई बॉलीवुड एक्टर हो जो इस भूमिका को अक्षय कुमार से बेहतर निभा पाता. एक हंसी मजाक वाले केशव से गंभीर केशव के किरदार को निभाकर अक्षय ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो हर तरह के रोल में बेस्ट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -