Birthday Special: एक साथ 11 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय ऐसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार
फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के दौरान अक्षय का पीठ और कंधा टूटते-टूटते बचा था. दरअसल, फिल्म के एक किरदार ‘अंडरटेकर’ से फाइट सीन के वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ था. सीन में उन्हें 350 पाउंड के अंडरटेकर को उठाना था. अक्षय पैदा और बड़े भले ही भारत में हुए हैं लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता है. (सभी तस्वीरें - INSTAGRAM)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम लोगों को ही पता है कि अक्षय 1987 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में अक्षय का एक ‘कराटे इंस्ट्रक्टर’ का एक छोटा-सा रोल था. अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादा मेकअप नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि मेकअप करने से वो जवान नजर नहीं आएंगे.
स्टंट के मास्टर कहे जाने वाले इस एक्टर की ‘आंखें’ फिल्म की शूटिंग के दौरान खतरनाक शार्क मछली से भी दो-दो हाथ कर चुके हैं. दिल्ली के चांदनी चौक में पला-बढ़ा ये एक्टर बचपन में मस्ती में घड़ियां चुराया करता था.
आज अपने किरदारों के चलते भले ही अक्षय दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं लेकिन अपने करियर में उन्हें कई उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ा है. एक दौर तो ऐसा था कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की एक या दो नहीं बल्कि एक के बाद एक 11 फिल्में फ्लॉप हुई थी.
आज बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. पहले वेटर और फिर एक मॉडल के बाद एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने वाले अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है. कभी कॉमेडी तो कभी अपने एक्शन से अक्षय दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़े कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं..
शानदार एक्टिंग के लिए अक्षय को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें ‘अजनबी’ फिल्म के लिए बेस्ट विलेन तो ‘गरम मसाला फिल्म’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
अक्षय कुमार का नाम खिलाड़ी ऐसे ही नहीं पड़ा है. इसके पीछे किसी एक फिल्म का हाथ नहीं है बल्कि उनकी 8 फिल्मों के नाम में ‘खिलाड़ी शब्द’ है. ये फिल्में हैं- खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, खिलाड़ी 420 और खिलाड़ी 786.
बॉलीवुड के स्टंटमैन कहे जाने वाले अक्षय मार्शल आर्ट भी जानते हैं. यहां तक कि नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने मार्शल आर्ट पर ‘सेवन डेडली आर्ट्स ऑफ अक्षय कुमार’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी, जिसके होस्ट अक्षय ही थे. अक्षय कुमार ने मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ के लाइट बॉय के तौर पर भी काम किया है. दरअसल, जयेश ने ही पहली बार अक्षय का फोटोशूट किया था.
बैंकॉक में अक्षय अपने साथ श्री देवी, सिल्वेस्टर स्टैलन और जैकी चन के पोस्टर हमेशा अपने पास रखते थे. फिल्मों में आने के बाद अक्षय ने इन सभी के साथ काम किया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के इस खिलाड़ी का असली नाम अक्षय कुमार नहीं, बल्कि राजीव हरिओम भाटिया है. अक्षय को खाना बनाने का खासा शौक रहा है. एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में आने से पहले अक्षय बैंकॉक में वेटर का काम किया करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -