बॉबी देओल और अक्षय कुमार ने दोस्तों संग की पार्टी, ट्विंकल और तान्या ने लगाया हॉटनेस का तड़का
अक्षय कुमार और बॉबी देओल अपनी पत्नियों के साथ पार्टी के बाद एक ही गाड़ी से रवाना हो गए. वहीं अनु दीवान और सनी दीवान दूसरे गाड़ी से अपने घर के चले गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्विंकल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो बतौर लेखिका अपने करियर को काफी समय दे रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देर रात डिनर पर बॉबी दोओल और बिजनेसमैन सनी दीवान के साथ स्पॉट किए गए. इस दौरान इन तीनों की स्टार वाइफ्स भी इनके साथ ही थीं. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ वेस्टर्न लुक में बेहद हॉट और खुश दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान ट्विकंल खन्ना, तान्या देओल और अनु दीवान तीनों ही बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि ये स्टार वाइफ्स का ग्रुप अपनी दोस्ती के लिए काफी मशहूर है अक्सर ही इन्हें साथ घूमते और पार्टी करते देखा जाता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्सर ही यो तीनों स्टार कपल एक दूसरे के साथ पार्टी करते दिखाई देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जहां अभिनेता बॉबी देओल और बिजनेसमैन सनी दीवान अक्षय कुमार के काफी अच्छे दोस्त हैं वहीं बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल और सनी दीवान की पत्नी अनु दीवान और ट्विकल खन्ना भी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सभी ने इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन तस्वीरों में आप अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, बॉबी देओल-तान्या देओल और सनी दीवान को उनकी पत्नी अनु दीवान के साथ दिख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -