मम्मी ट्विंकल खन्ना के साथ सैलून जाती दिखीं अक्षय कुमार की बेटी नितारा, क्यूट तस्वीरें आई सामने
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘2.0’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन तस्वीरों में आप नितारा देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2.0 में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. फिल्म ने करीब 110 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्षय के फिल्मों की बात करें तो हाल में आई उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बी टाउन में ट्विंकल सबसे ग्लैमसर स्टार वाइफ्स में गिनी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं ट्विंकल खन्ना की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपनी किताब 'पायजामाज आर फॉरगिविंग' लॉन्च की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बेटे के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने उन्हें बेहद खास अंदाज़ में तस्वीर शेयर करते हुए विश किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि 15 सितंबर को अक्षय कुमार के बटे आरव ने अपना 16वां जन्मदिन मनाया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि इस दौरान नितारा का ध्यान कहीं और ही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्सर ही दोस्तों के साथ मस्ती करते और फैमिली आउटिंग पर नितारा की खेलते हुए तस्वीरें सामने आती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नितारा उन स्टार किड्स में से हैं जिनकी तस्वीरों को सेशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सामने आई तस्वीरों में अक्षय की बेटी नितारा अपनी मम्मी के पीछे चलती दिखाई दे रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान नितारा और ट्विंकल खन्ना एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी शनिवार को बेटी नितारा के साथ जुहू में एक सैलून के बाहर स्पॉट की गई. इस दौरान मां बेटी की इस जोड़ी की बेहद क्यूट तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -