Coronavirus: अक्षय कुमार ने डोनेट की इतनी बड़ी रकम, PM मोदी ने ऐसे कहा 'शुक्रिया'
रंगोली चंडेल ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी शेयर कर अक्षय को थैंक्यू बोला. (Photo- Twitter @Rangoli_A)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर अक्षय कुमार को देश की मदद करने के लिए धन्यवाद बोला है. उन्होंने कहा कि आपके इतनी बड़ी रकम दान करने के फैसले के बाद आप ही मेरे हीरो है. आप के लिए मेरे मन में इज्जत ही इज्जत है. (Photo-Instagram @hardikpandya93)
सिंगर अमाल मलिक ने ट्वीट करते हुए अक्षय का धन्यवाद किया है. उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी को शेयर करते हुए अक्षय को इज्जत दी है. Photo-Instagram @AmaalMallik
फिल्मस्टार आर.माधवन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अक्षय को रीयल होरी बताया. उन्होंने कहा, आपका धन्यवाद जो आप ने इतनी बड़ी रकम देश के लिए दी. (Photo- Instagram @yhvgnb)
अक्षय कुमार की पत्नी ने ट्वीट करते हुए बताया, मेरे पूछे जाने पर अक्षय ने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन जब आज मैं देने की स्थिति में हूं, तो मैं उन्हें क्यों ना दूं जिनके पास कुछ नहीं. (Photo- Twitter @mrsfunnybones)
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से जूझ रहे देश की मदद करते हुए 25 करोड़ रुपये राहत कोष में देने का फैसला लिया है. अक्षय कुमार द्वारा डोनेट की गई इस मोटी रकम की सेलेब्स ने भी तारीफ की. आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सेलेब्स के रिएक्शनो
पीएम मोदी ने इतनी भारी रकम पीएम केयर फंड में जमा कराने के लिए अक्षय कुमार को धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''सराहनीय कदम. स्वस्थ भारत के लिए डोनेट करते रहिए.'' ( Photo- Instagram narendramodi)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -