रणबीर कपूर और आलिया का रिलेशनशिप हुआ APPROVED, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखिए
इसमें अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे. सेट से ये तस्वीरें देखने को मिली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफेयर की खबरों के बीच आज रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक ही गाड़ी में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करने पहुंचे. यहां कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिससे ये तो साफ हो गया है कि ये रिलेशनशिप अप्रूव हो गया है और ये दोनों इसे पब्लिक भी करना चाहते हैं. (Photo: Manav Mangalani)
इस दौरान रणबीर ने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर लिखा हुआ था- APPROVED (Photo: Manav Mangalani)
आज मुंबई के महबूब स्टूडियो में ये दोनों साथ-साथ फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)
वहीं, एक बार आलिया से जब उनके क्रश के बारे में सवाल किया गया तो बिना वक्त लिए उन्होंने तुरंत रणबीर कपूर का नाम लेकर अपनी भावनाएं जगजाहिर कर दीं. (Photo: Manav Mangalani)
णबीर का कैटरीना कैफ से बहुत पहले ही ब्रेकअप हो चुका है. आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की राहें भी अलग हो चुकी हैं. दोनों अक्सर ही साथ भी नज़र आते हैं. ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के बीच कुछ तो चल रहा है. (Photo: Manav Mangalani)
ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. (Photo: Manav Mangalani)
दरअसल ग्लैमर के गलियारों में इन दिनों आलिया और रणबीर की डेटिंग की खूब चर्चा है. दोनों कई बार इस पर इशारों-इशारों में बता भी चुके हैं. (Photo: Manav Mangalani)
फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
'ब्रह्मास्त्र' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म करीब 150 करोड़ के मोटे बजट में बनने वाली है. इसमें रणबीर कपूर एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा इसमें टेलीविजन शो 'नागिन' से घर-घर में फेमस हुई मौनी रॉय भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. (Photo: Manav Mangalani)
इसे देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ये दोनों अपने रिश्ते को पब्लिक करने वाले हैं. (Photo: Manav Mangalani)
उसके बाद इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मार्च में हुई. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बुल्गारिया में शूटिंग की. शूटिंग के बीच ही 15 मार्च को आलिया भट्ट का बर्थडे था. दिलचस्प ये था कि आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में रणबीर की मां नीतू भी मौजूद थीं. अयान मुखर्जी ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. (Photo: Manav Mangalani)
ब्रह्मास्त्र की बात करें तो दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म की तैयारी के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ रणबीर और आलिया ईजराइल में थे. यहीं पर रणबीर और आलिया दोनों न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया था.
हाल ही में रणबीर से जब आलिया के साथ रिलेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस रिश्ते को थोड़ा वक्त देने की जरुरत है.(Photo: Manav Mangalani)
नोटिस करने वाली बात ये थी कि आज ये दोनों एक ही गाड़ी में शूटिंग के लिए पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -