‘दंगल’ गर्ल ज़ायरा वसीम के बारे में हर जानकारी
उस मुलाकात में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि ज़ायरा कश्मीरियों के लिए रोल मॉडल है. इसी बयान के बाद से उनकी मुलाकात की आलोचना होने लगी थी और ज़ायरा को जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि इससे पहले भी ज़ायरा कई बार सुर्खियों में आ चुकीं हैं. ज़ायरा और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुलाकात के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ज़ायरा को लेकर काफी कमेंट्स किए थे और मुलाकात करने पर उनकी आलोचना की थी.
ज़ायरा मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था. उन्हें ‘दंगल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ज़ायरा ने लिखा, “सर, मैं आपकी इज्जत करती हूं लेकिन मैं आपसे सहमत नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस तरह की चीज के साथ मुझे न जोड़ें. महिलाएं हिजाब में भी खूबसूरत और आजाद हैं. इस पेंटिंग में जो तस्वीर है उसकी कहानी मुझसे दूर-दूर तक मेल नहीं खाती.” बता दें कि जायरा के इस ट्वीट के बाद गोयल ने अपनी सफाई पेश की थी.
पूर्व स्पोर्ट्स मिनिस्टर विजय गोयल ने ज़ायरा को ट्विटर पर बुर्के और पिंजरे में बंद एक लड़की की तस्वीर टैग करते हुए लिखा था, “ये पेंटिंग ज़ायरा वसीम जैसी कहानी कहती है. पिंजरा तोड़ कर हमारी बेटिया आगे बढ़ने लगी हैं. हमारी बेटियां और मजबूत हो रही हैं.” गोयल के इस ट्वीट पर जायरा ने उन्हें करारा जवाब दिया था.
उस मुलाकात के बाद कश्मीरियों की भावनाओं को ‘आहत’ करने को लेकर उन्होंने माफीनामा पोस्ट किया था. लेकिन बाद में उसे सोशल मीडिया अकाउंट से हटा भी लिया था. माफीनामे को हटाने के बाद भी उन्होंने सफाई देते हुए एक पोस्ट लिखा, लेकिन बाद में उसे भी हटा लिया था.
आपको बता दें कि 17 साल की ज़ायरा वसीम ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी. ज़ायरा ने इस फिल्म में मशहूर महिला रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म में ज़ायरा के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. हाल ही में ज़ायरा, आमिर खान की ही फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -