एक्सप्लोरर
फैमिली के साथ इटली रवाना हुईं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली से शादी की अटकलें तेज

1/18

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खूब चर्चाएं हो रही है. इसी बीच अनुष्का शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ इटली के लिए रवाना हो चुकी हैं.
2/18

अब फैंस को इस हॉट कपल की शादी का इंतजार है.
3/18

अनुष्का शर्मा के साथ मम्मी, पापा, भाई सहित पूरा परिवार था.
4/18

शादी के बारे में ना बताकर विराट कोहली की तरफ से कहा गया कि दिसंबर में होने वाले वन डे और टेस्ट मैच में से ब्रेक लेना चाहते थे इसलिए छुट्टियां ली हैं.
5/18

हालांकि दो दिन पहले अनुष्का शर्मा ने अपने प्रवक्ता के जरिए शादी की खबरों को गलत बताया है. पीटीआई से अनुष्का के प्रवक्ता ने कहा कि शादी की खबरों में कोई सच्चाई नही है. उन्होंने कहा, 'इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. ये बातें कोरी अफवाह हैं.'
6/18

अब ऐसी खबरें हैं कि इन दोनों सितारों की शादी का समारोह 9 दिसंबर से शुरू होगा और 11 दिसंबर को खत्म होगा. ये दोनों सितारे इटली में शादी करेंगे.
7/18

आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की मुलाकात चार साल पहले एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी. आजकल तो विराट कोहली सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.
8/18

हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने अनुष्का के साथ डीपी भी लगा दी है. इन दोनों के रिलेशनशिप में इंस्टाग्राम की बहुत भूमिका रही है. कुछ समय पहले ऐसा भी वक्त था जब विराट ने इंस्टा पर अनुष्का को अनफॉलो कर दिया था. उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया. वजह ये बताई गई कि अनुष्का अभी शादी के लिए तैयार नहीं है इसलिए उन्होंने विराट के प्रपोजल को ठुकरा दिया है. लेकिन बाद में सब ठीक हो गया और दोनों फिर साथ नज़र आने लगे.
9/18

शादी को लेकर अटकलों का बाजार इसलिए गर्म है क्योंकि विराट कोहली ने इस महीने बीसीसीआई से छुट्टियों की मांग की है.
10/18

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में विराट और अनुष्का छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे तब भी खबरें आई थी कि उन्होंने सगाई कर ली है लेकिन बाद में विराट ने ऐसी खबरों से इंकार किया गया था. आपको इससे जुड़ी खबरें एबीपी न्यूज़ आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा. देखते रहिए ये पेज!
11/18

अनुष्का शर्मा के भाई करणेश शर्मा भी लगेज के साथ नज़र आए.
12/18

एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा के पापा अजय कुमार शर्मा अपने लगेज के साथ नज़र आए.
13/18

(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
14/18

अनुष्का शर्मा की मम्मी आशिमा शर्मा भी कुछ इस तरह नज़र आईं.
15/18

अनुष्का की मम्मी से एयरपोर्ट पर शादी के बारे में कई बार सवाल किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
16/18

कल रात अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
17/18

ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि शादी में जो मेहमान शामिल होने वाले हैं उनके लिए टिकटों की बुकिंग भी हो चुकी है.
18/18

अब जब अनुष्का परिवार के साथ वहां के लिए रवाना हो चुकी हैं तो इन खबरों को और भी बल मिल रहा है.
Published at : 08 Dec 2017 08:51 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion