Prayer Meet: अमिताभ-रेखा से लेकर टीना अंबानी तक, कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज सितारे
अनिल कपूर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीना अंबानी
आज मुंबई में कपूर परिवार ने कृष्णा राज कपूर की प्रार्थना सभा का आयोजन किया. कृष्णा राज कपूर का बीते सोमवार को निधन हो गया. कृष्णा ने राज कपूर से 1946 में शादी की थी. उनके तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रितु नंदा और रीमा कपूर जैन हैं. कृष्णा राज करीना और रणबीर कपूर की दादी थीं. आज प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन, रेखा, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी सहित बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. आगे तस्वीरें में देखिए वहां कौन कौन पहुंचा.
अमीशा पटेल
सोनू निगम
संगीता बिजलानी
अरबाज खान और अलवीरा
अभिनेत्री रेखा और रानी मुखर्जी यहां साथ नज़र आए.
शबाना आजमी
सोफी चौधरी
सोहेल खान
अमिताभ बच्चन पहुंचे.
महेश भट्ट
सिद्धार्थ रॉय कपूर
आशा भोसले, पूनम ढिल्लन
ऐश्वर्या राय बच्चन
मधुर भंडारकर
माधुरी दीक्षित
अक्षय खन्ना
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -