तस्वीरें: घुटने पर बैठकर आनंद आहूजा ने सोनम कपूर के जूते का फीता बांधा
सोनम कपूर आगे दी ज़ोया फैक्टर फिल्म में किरदार करेंगी. इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में सोनम कपूर ने कहा कि उनके पिता अनिल कपूर ने 40 साल मेहनत करके बॉलीवुड में पहचान बनाई है. अगर मैं उनके नाम के कारण मुझे थोड़ी सी मदद मिलती है तो इसमें कोई गलती नहीं है.
आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि आनंद आहूजा ने दिल्ली में एक स्टोर लॉन्चिंग के अवसर पर अपने घुटने पर बैठकर सोनम कपूर के जूते का फीता बांधा. दोनों की ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं. यहां देखें ऐसी ही इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें.
आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा बीते साल मई में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे.
स्टोर लॉन्चिंग के लिए गए सोनम और आनंद आहूजा की इन तस्वीरों पर फैंस ने अनेक कमेंट्स किए हैं. पीले रंग की ड्रेस में सोनम तस्वीर में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरों से इनका सोशल मीडिया अकाउंट भरा हुआ है. आनंद कई मौकों पर सोनम की मदद करते कैमरे में कैद हुए हैं.
स्टोर में जब आनंद आहूजा, सोनम के जूते का फीता बांध रहे तो अगल-बगल खड़े लोग इस जोड़ी की सादगी देखकर दंग रह गए. सोनम इस दौरान मुस्कराती नजर आईं.
सोनम कपूर हाल ही में अरबाज खान के ऑनलाइन शो पिंच में नजर आईं थीं. इसमें उन्होंने परिवारवाद और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. सोनम ने कहा कि परिवारवाद है जब आप किसी कनेक्शन के सहारे काम पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -