Honeymoon मनाकर लौटे अंगद-नेहा और हिमेश-सोनिया, तस्वीरों में देखिए चेहरे की खुशी
नेहा ने अंगद से सिख धर्म के अनुसार नई दिल्ली में शादी की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि फैंस का मानना था कि वो लोग हनीमून पर गए है लेकिन बाद में नेहा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए साफ कर दिया था कि वो हनीमून पर नहीं एजुकेशन कैंपेन में गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नेहा धूपिया ने 10 मई को सीक्रेट शादी करके सबको चौंका दिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शादी के अलग दिन ही नेहा और अंगद यूएस के लिए एजुकेशन कैंपेन पर निकल गया थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान हिमेश और सोनिया दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दुबई में हनीमून मनाने गए हिमेश ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनिया के हाथों में मेहंदी और चूड़ा अभी भी नई दुल्हनिया की तरह सजा हु्आ है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया के साथ वापस लौटते हुए कुछ इस अंदाज में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर के बाद अचानक से बॉलीवुड के दो बड़े चेहरों नेहा धूपिया और सिंगर हिमेश रेशमिया ने शादी कर सभी को चौंका दिया. शादी के बाद ये दोनों ही कपल हनीमून के लिए रवाना हो गए थे. जिसके बार हनीमून मनाकार वासप लौटे तो एयरपोर्ट उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया. आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -