Birthday Special: 21 की उम्र में देव आनंद को भा गई थीं बिकनी में टीना, तुरंत कर लिया था फिल्म में साइन
बहुत कम ही लोगों को पता होगा की टीना मुनीम का असली नाम निव्रुती मुनीम है. टीना ने साल 1978 में फिल्म 'देस परदेस' में देव आनंद के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जाता है कि साल 2008 में अनिल अंबानी ने टीना को जन्मदिन पर एक लग्जरी याट तोहफे में दी थी जिसका नाम टीना और अनिल के नाम को मिलकार टीयान (Tian) रखा गया था.
इसके बाद फिल्म 'रॉकी' में टीना ने संजय दत्त के अपोजित काम किया था. ये संजय दत्त की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और अफेयर की खबरें भी आईं थीं. हालांकि इससे पहले की रिश्ता किसी मुकाम तक पहुंचता दोनों ने ही इससे किनारा कर लिया और अलग हो गए.
इसके बाद टीना की लव लाइफ ने राजेश खन्ना का नाम आया. दोनों ने 'सौतन' और 'फिफ्टी फिफ्टी' जैसी फिल्मों में काम किया था. राजेश खन्ना और टीना एक दूसरे से शादी करना चाहते थे यहां तक की राजेश खन्ना ने टीना से वादा भी कर लिया था कि वो पत्नी डिंपल कपाड़िया को तलाक देकर उनसे शादी करना चाहते हैं लेकिन उन दिनों ऐसा नहीं हो पाया था जिसके बाद दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
संजय दत्त और राजेश खन्ना के बाद टीना की लाइफ ने अनिल अंबानी आए जो कि उनसे उम्र में दो साल छोटे थे. अनिल अंबानी से शादी के बाद उनके अनमोल और अंशुल नाम के दो बेटे भी हैं.
टीना के बिकनी एक्ट से देव आनंद उनसे काफी हद तक प्रभावित हो गए थे जिसके बाद उन्होंने टीना को फिल्म 'देस परसेद' में कास्ट कर लिया था.
साल 1975 में टीना ने इंटरनेशनल टीना प्रिंसेस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस फोटोजेनिक और मिस बिकनी अवार्ड्स जीते थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री टीना मुनीम से टीना अंबानी बनीं आज यानि 11 फरवारी को अपना 61 वां जन्मदिन मना रही हैं. बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना देखना वाली टीना ने अपना ये ख्वाब 21 साल की उम्र में ही पूरा कर लिया था. आगे की स्लाइड्स में जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -