हिंदी न्यूज़बॉलीवुडबर्थडे स्पेशल: एक वक्त पर चाय और लॉटरी के टिकट बेचते थे अन्नू कपूर
बर्थडे स्पेशल: एक वक्त पर चाय और लॉटरी के टिकट बेचते थे अन्नू कपूर
By : ABP News Bureau | Updated at : 20 Feb 2018 08:46 AM (IST)
1/8
अन्नू कपूर ने मात्र 15 साल की उम्र में गीता, कुरान और बाइबिल पढ़ ली थी और उन्होंने गीता और कुरान करीब 14 बार पढ़ा है. अन्नू कपूर को वेदों का भी ज्ञान है.
2/8
वैसे तो अन्नू कपूर के काम के सभी कायल हैं लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा महानायक भी है जिसने अपने काम से सबको दीवाना बनाया है. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अन्नू कपूर ने बताया था, एक फिल्मी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जब बिग बी से उनके पंसदीदा अभिनेताओँ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सतीश कौशिक और परेश रावल के साथ मेरा नाम लिया. मेरे लिए ये बहुत सम्मान जनक था.
3/8
आज भले ही अन्नू कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. ऐसे ही एक वाकया का जिक्र करते हुए एक बार अन्नू कपूर ने साझा करते हुए बताया, 'जब हम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ा करते थे तब छुट्टियों के दौरान एनएसडी बंद हुआ और हमारे पास खाने के लिए पैसे नहीं थे. एक दिन तो हमने उधार की चाय पीकर काम चलाया. दूसरे दिन हमारी एक सीनियर ने हमें डिनर पर बुलाया, लेकिन डिनर का समय शाम में देर का था लेकिन हम वक्त से पहले ही पहुंच गए और उस दौरान मैंने 17 रोटियां खाईं थी. इसे ही हम भूख कहते हैं.'
4/8
बहुत कम लोग जानते हैं कि अन्नू कपूर के पिता एक नाटक कंपनी चलाया करते थे और उस समय इस काम को बड़ी नीची निगाह से देखा जाता था. उस दौर में इन्हें नौटंकीवाला कहा जाता था और वो लोग बंजारों की तरह जिंदगी जिया करते थे.
5/8
20 फरवरी 1956 में जन्में अन्नू कपूर का असली नाम अनिल कपूर है. पैसों की तंगी के चलते वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. इस दौर में अन्नू कपूर ने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए कई छोटे बड़े काम किए जिनमें चाय की स्टॉल लगाने से लॉटरी की टिकट बेचने जैसे काम शामिल हैं.
6/8
अन्नू कपूर और ओमपुरी रिश्तेदार हैं. वेटर्न एक्टर ओम पुरी ने अन्नू कपूर की बहन सीमा से शादी की थी और अन्नू रिश्ते में उनके साले लगते थे.
7/8
अन्नू कपूर का निजी जीवन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. अन्नू कपूर ने दो शादियां की हैं.उनकी पहली पत्नी का नाम अनुपमा था और दूसरी पत्नी का नाम अरुनिता. साल 2008 में अन्नू कपूर ने अपनी पहली पत्नी अनुपमा से दोबारा शादी की. अन्नू कपूर के 4 बच्चे हैं 3 बेटे और एक बेटी.
8/8
आज अन्नू कपूर अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं अन्नू कपूर से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.