करीना से लेकर दीपिका-आलिया तक, जानें कहां New Year सेलिब्रेट करेंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे
वहीं बात करें दीपिका पादुकोण की तो इस बात की जानकारी उन्होंने फैंस को अभी तक नहीं दी कि वो नया साल कहां मनाने वाली हैं लेकिन हाल ही में दीपिका को ऑस्ट्रिया के विन्ना में देखा गया था. यहां से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर उनके फैंस क्लब ने पोस्ट की थी जिसमें दीपिका ने खुद को पूरी तरह से कपड़ों से ढका हुआ हैय यहां कि दीपिका ने अपनी भी कपड़े से छिपाया हुए हैं और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल भर रिहर्सल और शूटिंग में मेहनत करने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सितारे काफी एक्साइटेड रहते हैं. नए साल पर जश्न मनाने के लिए वो पहले ही प्लानिंग करते हैं. इसी प्लानिंग के अनुसार जश्न मनाने के लिए कई सारे सितारे रवाना भी हो गए हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा रही हैं. तो देर किस बात की आगे की स्लाइड्स में देखें न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए किस सितारे ने चुना है कौन सा देश.
सनी लियोनी के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के प्लैन की बात करें तो वो पति डेनियल के साथ दुबई में नए साल का जश्न मनाने पहुंच गईं हैं. यहां से उन्होंने डेनियल से साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है. फिल्मों की बात करें तो सनी अगले साथ तमिल फिल्म में नजर आने वाली हैं.
अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद विराट कोहली के साथ पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए साउथ अफ्रीका को चुना है. मुंबई में हुए रिसेप्शन के बाद विराट और अनुष्का टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं जहां विराट शादी के बाद पहली बार सीरीज खेलते नजर आने वाले हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर का पहले बर्थडे पटौदी पैलेस में मनाने के बाद नया साल यूरोप में मनाने वाले हैं. इसके साथ ही तैमूर की ये दूसरी इंटरनेशनल ट्रिप होगी. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इस स्टार फैमिली ने यूरोप के किस देश को नए साल का जश्न मनाने के लिए चुना है.
आलिया भट्ट इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए बाली गई हैं. यहां से उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है. आलिया इस नए साल पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ इंडोनेशिया में जमकर मस्ती करने वाली हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ नए साल पर साउथ अफ्रिका के केप टाउन में मस्ती करने वाले हैं जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. साल 2018 में अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली पहली फिल्म 'पैडमैन' है. जबरदस्त प्रमोशन के बीच फैंस को उनकी इस फिल्म का काफी इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -