उरी अटैक पर अनुष्का ने कहा, 'मैं सैनिक की बेटी हूं, मेरा दिल रोता है जो इसका सामना करते हैं'
नेहा शर्मा: उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं जिन्होनें हमारे लिए बलिदान दिया. लेकन हम बहुत बहुत गुस्सा हैं.'
शेखर कपूर: स्वर्ग जल रहा है. कश्मीर में शोक. उरी का खूबसूरत शहर. उरी हमला.
शाहरुख खान: उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति प्रार्थना और आतंकवादियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए.
रितेश देशमुख: उरी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जिंदगी कुर्बान कर दी.
रणदीप हुड्डा: राज्य पर हुआ हमला दुखद है. जब तक वहां हिंसा है तब तक शांति नहीं हो सकती.
मधुर भंडारकर: उरी पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. बहादुर शहीद और उनके परिवारों के प्रति संवेदना.
सुर कोकीला लता मंगेशकर ने भी इस कायराना हरकत पर अपना बयान दिया है. लता मंगेशकर ने कहा है कि उरी में किए गए आतंकवादी हमले को मैं कायरता का सबूत मानती हूं और उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं. इन दरिंदों को सबक सिखाना, ईंट का जवाब पत्थर से देना बेहद जरूरी है. यही मेरे वीर जवान शहीद भाईयों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
अनुष्का ने लिखा, मैं सैनिक की बेटी हूं. मैंने बहुत नजदीक से देखा है कि सैनिक मौत के बारे में जानते हुए भी जिंदगी जीते हैं. मेरा दिल रोता है उनके लिए जो इसका सामना करते हैं और उनके वंचित परिवार के लिए. तस्वीर में छोटी अनुष्का अपने पापा के साथ.
एक दूसरे ट्वीट में डगलस मैकऑर्थर का कोट ट्वीट करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'एक सुलझा हुआ सैनिक हमेशा शांति की कामना करेगा क्योंकि लड़ाई के दौरान एक सैनिक को ही मार, मौत और चोटें सहनी पड़ती है...किसी और को नहीं.' आगे जानें, उरी अटैक पर अमिताभ, शाहरुख, अक्षय, लता समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा है?
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब निंदा हो रही है और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. NH 10 अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उरी अटैक पर ट्वीट कर दिल छू लेने वाली बात कही है.
अमीशा पटेल: उरी में हुआ हमला कायरतापूर्ण है. मैं सभी के लिए प्रार्थना करती हूं. उरी में हुए आतंकी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि बस अब बहुत हो गया. अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद. #UriAttacks…’
अदनान सामी: उरी हमले से अत्यधिक दु:खी हूं. शहीदों के प्रियजनों के लिए प्रार्थना.
वत्सल सेठ: उरी हमले में शहीदों के लिए प्रार्थना, जो देश के लिए लड़े. उनके परिवारों को सांत्वना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -