Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप के बाद पति विराट कोहली के साथ इंग्लैंड से लौटीं अनुष्का शर्मा, देखें एयरपोर्ट की खास तस्वीरें
अनुष्का ने ये भी बताया कि विराट और वो दोनों लोग एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा, वो (विराट) उनमें से हैं जो लगातार प्रोफेशनली और व्यकिगततौर पर बेहतर करने की कोशिश करते रहते हैं. मैं भी उसी तरह की हूं. हम खुद को गंभीरता से नहीं लेते. हम लोगों की तरह ही हैं. इसलिए हम साथ हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का ने कहा, उनकी ईमानदारी एक वो चीज़ है, जिसकी मैं बहुत कद्र करती हूं. मैं एक ईमानदार लड़की हूं इसलिए मैं इस चीज़ को लेकर काफी सजग रहती हूं. वो भी बहुत ईमानदार हैं. मैं बेहद खुश हूं कि मैं उनके जैसे किसी इंसान से मिली, क्योंकि हम दोनों ही अपनी ज़िंदगी को पूरी ईमानदारी के साथ जीते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बातचीत में अनुष्का ने इस ओर भी इशारा किया कि जब मर्द करियर की परवाह किए बगैर शादी कर सकते हैं, तो औरतें क्यों नहीं कर सकतीं. इस इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनुष्का के मुताबिक, हमें इस मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए. मैंने 29 साल की उम्र में शादी कर ली थी. आमतौर पर एक अभिनेत्री के लिए इस उम्र को कम माना जाता है. पर मैंने किया, क्योंकि मैं इश्क में गिरफ्तार थी. और मैं अभी भी मोहब्बत की गिरफ्त में ही हूं. शादी एक प्राकृतिक प्रगति थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने कहा, हमारी ऑडियंस का हमारी इंडस्ट्री से ज्यादा विकास हुआ है. अब दर्शक कलाकार को बस परदे पर देखने में दिलचस्पी रखते हैं. उन्हें आपके व्यक्तिगत जीवन से कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहें आप शादीशुदा हों, या फिर आप मां बन चुकी हों. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2017 के दिसंबर में जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी की थी तो उनकी उम्र 29 साल थी. इसपर अनुष्का ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि 29 साल की उम्र में अभिनेत्री को शादी नहीं करनी चाहिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनुष्का ने इंटरव्यू में 29 साल की उम्र में विराट से शादी करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में विराट से शादी को लेकर बातचीत की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यही नहीं अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया को चियर करती भी नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वर्ल्ड कप के दौरान भी अनुष्का शर्मा, विराट के साथ लंदन में घूमती फिरती नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
विराट कोहली की टीम हालांकि वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में पहले नंबर पर रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल तक ही रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कैज़ुअल अंदाज़ में दोनों सितारे मुंबई एयरपोर्ट नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का दोनों के ही हाथों में बैग था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के हाथों हारकर बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वहीं फंस गई थी. टिकट न मिलने की वजह से खिलाड़ियों को वहां रुकना पड़ा था. हालांकि थोड़ा थोड़ा करके कई खिलाड़ी इंग्लैंड से भारत लौट चुके हैं. अब आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ भारत पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -