साड़ी पहन बेहद खूबसूरत अंदाज में इवेंट में पहुंचीं अनुष्का शर्मा, यहां देखिए उनकी तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची. इस दौरान अनुष्का का ट्रेडिशनल सेरेटोरियल लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: @anushkasharma Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का ने इस दौरान अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. (Photo Credit: @anushkasharma Instagram)
सभी तस्वीरों में अनुष्का की अदाएं और ब्यूटी देखने लायक है. (Photo Credit: @anushkasharma Instagram)
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी में अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @anushkasharma Instagram)
इस साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट और पतली बॉर्डर है जो कि अनुष्का को परफेक्ट समर लुक दे रहा है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउट पहना है. (Photo Credit: Manav Manglani)
जूलरी के लिए उन्होंने बड़े डैंगलर्स चुने, जो उनके लुक को बड़े ही क्लासिक अंदाज के साथ पूरा करते दिखे. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ अनुष्का ने मैसी बन बनाया था और न्यूड मेकअप रखते हुए आंखों व लिप्स को हाइलाइट किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
अनुष्का इन फोटोज में इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि लोग भी बार-बार इन्हें देख रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐक्ट्रेस के फैन्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अनुष्का पर तारीफों की बरसात कर दी. (Photo Credit: Manav Manglani)
यूजर्स ने उन्हें ब्यूटीफुल, गॉरजस बुलाते हुए हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया और लिखा कि 'आप बेहद खूबसूरत हैं अनुष्का'. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -