अनुष्का ने पहना हीरों का हार तो विराट की शेरवानी में भी थे बेशकीमती बटन...
इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना हुआ है और ड्रेस को शानदार लुक देने के लिए विराट ने शॉल भी कैरी किया है. लुक को कंप्लीट करने के लिए विराट ने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में रिसेप्शन में विराट और अनुष्का क्या पहनने वाले हैं ये फैंस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ था. दिल्ली में हुई रिसेप्शन की तस्वीरों से तो सोशल मीडिया पटा हुआ है.
ऐसे में विराट की बंद गले की शेरवानी और अनुष्का की बनारसी साड़ी सभी को काफी लुभा रही है. दोनों के इन कपड़ों को भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिजाइन किया है.
सोशल मीडिया पर ड्रेस के बारे में पोस्ट करते हुए सब्यासाची ने खुलासा किया है कि विराट की शेरवानी में जो बटन लगे हैं वो कितने कीमती है. उन्होंने बताया है कि ये 18 कैरेट के सोने के बटन हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी के लिए फैंस पहले से ही काफी उत्साहित थे. दोनों के शादी में पहने जोड़े ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी जिन्हें सब्यासाची ने डिजाइन किया था.
बात करें अनुष्का शर्मा की तो अनुष्का ने सगाई और शादी की तरह रिसेप्शन में भी हीरों का हार पहना है. लाल रंग की बिंदी, सिंदूर और मोगरा के फूलों से सजा अनुष्का जूड़़ा उन्हें और भी ग्रेसफुल बना रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -