एक्सप्लोरर
गणेश चतुर्थी 2018: गर्लफ्रेंड जियोर्जिया संग अर्पिता के घर पहुंचे अरबाज खान, एक्स वाइफ मलाइका भी आईं नजर

1/14

बॉलीवुड अभिनेता अबराज खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं ऐसे में बहन अर्पिता खान शर्मा के घर हुए गणेशोत्सव में भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ पहुंचे. आगे की स्लाइड्स में देखिए इन दौरान की कुछ दिलचस्प तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/14

ऐसे में अर्पिता मलाइका को हर इवेंट का न्यौता देती है जिसमें मलाइका शिरकत जरूर करती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/14

मलाइका इस दौरान ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/14

बता दें कि मलाइका और अरबाज ने पिछले साल अपनी 17 साल की शादी को तोड़ते हुए तलाक ले लिया था दोनों का एक बेटा भी है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/14

हालांकि मलाइका और जियोर्जिया एक साथ फ्रेम में कैप्चर नहीं की गई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/14

ऐसे में साफ है कि सभी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/14

तलाक के बाद भी मलाइका का अरबाज और उनके पूरे परिवार के साथ काफी अच्छा रिश्ता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/14

बता दें कि इस सेलिब्रेशन में जहां अरबाज जियोर्जिया का हाथ थामे पहुंचे थे वहीं उनकी एक्स वाइफ मलाइका भी काफी खूबसूरत अंदाज में शिरकत करने गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/14

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/14

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/14

मलाइका के साथ इस दौरान उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा और उनके मम्मी पापा भी अर्पिता के घर दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/14

बल्कि इससे पहले भी जियोर्जिया के साथ कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं इतना ही नहीं ईद पर भी जियोर्जिया अरबाज के साथ अर्पिता के घर गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/14

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अरबाज यूं जियोर्जिया के साथ नजर आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/14

अरबाज और जियोर्जिया की जोड़ी इन दिनों टॉक ऑफ द टाइन हैं ऐसे में गणेशोत्सव में साथ पहुंच कर अरबाज ने इस रिलेशन को लेकर काफी कुछ साबित कर दिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 14 Sep 2018 11:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion