Happy Birthday: डेब्यू से पहले सलमान-शाहरुख की फिल्मों को असिस्ट कर चुके हैं अर्जुन कपूर, दिलचस्प है लव-लाइफ
फिल्म मेकर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन की बॉन्डिंग उनके पापा के साथ भी बेहद खूबसूरत है. हर अच्छे बुरे वक्त में वो बोनी कपूर के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. इसका हालिया उदाहरण आइफा 2018 में देखने को मिला. श्रीदेवी का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंते बोनी कपूर काफी इमोशनल हो गए ऐसे में अर्जुन कपूर भी काफी भावुक नजर आए और बखूबी अपने पिता को उन्होंने संभाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन अपनी मां मोना कपूर के बेहद नजदीक थे. उन्होंने अपने हाथ पर 'मां' का टैटू भी बनाया हुआ है. बता दें कि मोना अर्जुन की डेब्यू फिल्म 'इश्कजादे' नहीं देख पाई थी. फिल्म की रिलीज से पहले ही उनका निधन हो गया था.
हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर सब कुछ भुलाकर जाह्नवी और खुशी का बहुत ख्याल रखते हैं. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले अर्जुन कपूर ने उन्हें हौंसला देते हुए सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखा था. इसके साथ ही अर्जुन कपूर को बर्थडे विश करते हुए जाह्नवी कपूर ने उनके साथ तीनों बहनों की ये खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि अर्जुन के रिश्ते बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी के साथ अच्छे नहीं थे. इसकी वजह बोनी कपूर का मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी करना था. इस बात का अर्जुन पर गहरा असर पड़ा था. अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी से काफी कम मिलते हैं. इसलिए उनके लिए ये रिश्ता मायने ही नहीं रखता है.
अर्पिता के साथ-साथ एक समय था जब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ के रिलेशन की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा रहता था. यहां कि अरबाज खान और मलाइका के तलाक का कारण भी अर्जुन कपूर को बताया गया था. हालांकि इस मामले पर किसी मे भी बयान नहीं दिया है.
अर्जुन कपूर जितना अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं कभी-कभी उनकी लव लाइफ भी उन्हें चर्चाओं में ले आती है. अर्जुन कपूर ने सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान को करीब 2 साल तक डेट किया. हालांकि अर्पिता ने बाद में आयुष शर्मा से शादी कर ली और अब दोनों के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होती. यहां तक की एक इवेंट में भी दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर कर दिया.
अर्जुन कपूर की गिनती बॉलीवुड के सबसे कूल ब्रदर्स में की जाती है. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला की बॉन्डिंग को सभी काफी पसंद करते हैं. दोनों का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो अक्सर ही ये एक दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. आज भी अंशुला ने भाई अर्जुन को बचपन की ये तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाईयां दी हैं.
फिल्मों में आने से पहले अर्जुन कपूर का वजन 140 किलो था. कहा जाता है कि सलमान खान ने अर्जुन को बॉलीवुड में आने के लिए प्रेरित किया था. यहां तक कि सलमान की वजह से ही अर्जुन ने अपना वजन कम किया. उस दौरान की तस्वीरें देख कर फैंस को यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है कि ये वही अर्जुन कपूर हैं.
बतौर एक्टर अर्जुन कपूर अपने अभी तक के सात साल के करियर में 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2012 में 'इश्कजादे' से डेब्यू करने वाले अर्जुन 'औरंगजेब', 'गुंडे', '2 स्टेस्ट', 'फाइंडिंग फैनी', 'तेवर', 'की एंड का', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'मुबारकां', 'भावेश जोशी सुपरहीरो' फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वो इस साल 'नमस्ते इंगलैंड' में नजर आने वाले हैं. साल 2019 में उनकी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' और 'पानीपत' रिलीज होने वाली है.
अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म का नाम आते ही लोगों के मन में उनकी फिल्म 'इश्कजादे' आ जाती है. लेकिन उनके फैंस को भी शायद ये बात न पता हो कि अर्जुन कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट की थी. उस समय अर्जुन कपूर सिर्फ 17 साल के थे. इसके साथ ही अर्जुन ने सलमान खान की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में भी असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर काम किया है. वहीं बतौर एक्सर 'इश्कज्यादे' उनकी पहली फिल्म थी.
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म, पारिवारिक रिश्ते, अफेयर को लेकर अर्जुन अभी तक के अपने करियर में काफी चर्चाओं में रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाएं है कपूर की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और कंट्रोवर्सीज जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख कर जान सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -