In Pics: कपूर फैमिली की बहू ने मनाई पहली लोहड़ी, अर्जुन-अनिल कपूर से लेकर खुशी-जाह्नवी सभी दिखे साथ
बी टाउन के कपूर परिवार ने रविवार को खूब धूमधाम से लोहड़ी का जश्न मनाया. इस दौरान अभिनेता अनिल कपूर के पूरे परिवार की तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोहड़ी सेलिब्रेशन में जाह्नवी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस तस्वीर में आप जाह्नवी और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर को देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान मोहित मारवाह की पत्नी काफी सजीं हुई नजर आ रही थीं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शादी के बाद मोहित और उनकी पत्नी की पहली लोहड़ी को पूरे परिवार ने खास तरीके से सेलिब्रेट किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं अर्जुन कपूर ने भी अपने पूरे परिवार के साथ लोहड़ी मनाई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि अर्जुन इन दिनों अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि अर्जुन ने अपनी ओर से अपने रिलेशन को लेकर कोई बात नहीं कही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं शनाया भी इस दौरान जींस और क्रॉफ टॉप में काफी अच्छी लग रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस तस्वीर में आप संजय कपूर और महिप की बेटी शनाया कपूर और उनके बेटे को देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लोहड़ी पर अनिल कपूर और बोनी कपूर के सबसे छोटे भाई संजय कपूर भी अपने बच्चों से साथ दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अनिल कपूर काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि अर्जुन कपूर के कजिन मोहित मारवा और उनकी पत्नी की शादी के बाद ये पहली लोहड़ी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जाह्नवी और खुशी दोनों ही इस दौरान ब्लैक कैजुअल लुक में दिखाई दे रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -