Baaghi 2: पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म करते ही सामने आई टाइगर श्रॉफ-दिशा की HOT तस्वीरें
इसी महीने 20 तारीख को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी. Testing out my powers for #Baaghi2 #bts #offdayfunnn #sajidnadiadwala @khan_ahmedasas @dishapatani @nadiadwalagrandson A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Sep 24, 2017 at 1:14am PDT
ये साल 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी.
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है.
इससे पहले बागी में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं लेकिन इस बार दिशा पटानी एक्शन करती दिखेंगी.
बता दें कि निर्देशक अहमद खान के साथ फिल्म की पूरी टीम लगभग छह महीने से फिल्म पर काम कर रही है.
इस फिल्म की तैयारियां दिशा काफी दिनों से कर रही थीं.
वैसे तो दिशा पटानी हमेशा ही हॉट नज़र आती हैं लेकिन इस तस्वीर में वो कमाल की लग रही हैं.
शूटिंग खत्म होते ही इन दोनों सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर स्विमिंंग पूल की ये हॉट तस्वीर पोस्ट की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -