श्रीदेवी के निधन से सदमे में है बॉलीवुड, जानें माधुरी दीक्षित, राजामौली सहित बड़े सितारें ने क्या कहा
भारतीय फिल्म जगत की बेहद चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. श्रीदेवी के निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था, ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित नेने ने कहा, दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली शख्स को खो दिया है, जो फिल्मों में एक महान विरासत छोड़ गई हैं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्वीट कर कहा, कुछ समझ नहीं आ रहा. मेरे पास शब्द नहीं हैं. पूरी तरह सदमे में हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले. आप हमेशा मेरी आदर्श रहेंगी.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, बेहद सदमे में हूं. श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर सुनने के बाद शब्द नहीं है. बहुत समय पहले उनके साथ काम करना सौभाग्य रहा. इतने वर्षो में उनकी कामयाबी की गवाह रहा. उनके परिवार के साथ सहानुभूति है.
अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने लिखा, असल मायने में स्टार, अभिनय की कला उनमें कूट कूटकर भरी हुई थी. आपकी आत्मा को शांति मिले. दुखद, दुखद, दिन.
उन्होंने कहा कि वह उन्हें एक मस्तमौला, जोशीली, प्रतिभाशाली, खूबसूरत, सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत महिला के तौर पर याद रखना चाहते हैं.
फिल्मकार एस.एस.राजामौली ने ट्वीट कर कहा, देश की पहली महिला सुपरस्टार. उनके जीवन के 54 वर्षो में से 50 साल कलाकार के रूप में बेजोड़ रहे. क्या अद्भुत यात्रा रही..और इतना अप्रत्याशित अंत. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
दक्षिण फिल्मों के स्टार रजनीकांत, कमल हासन से लेकर अनुमप खेर, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित नेने और फरहान अख्तर, आलिया भट्ट सहित तमाम हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया. श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं. श्रीदेवी को साल 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
विवेक ओबेरॉय ने उन्हें लेजेंड बताते हुए कहा कि उनकी कला ने हमें कई दशकों तक चकित रखा. विवेक ने ट्वीट कर कहा, श्रीदेवीजी आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.
श्रीदेवी के साथ 'लम्हे', 'चालबाज' और 'कर्मा' में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, क्या मैं कोई भयावह सपना देख रहा हूं. श्रीदेवी अब नहीं रही? यह काफी दुखद है और सही नहीं है अब तक की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्री. भारतीय सिनेमा की महारानी और एक दोस्त. उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. कई सारी अद्भुत यादें समेटे हुए हूं.
श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी बड़ी बेटी मुंबई में अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थी इसलिए वह दुबई नहीं जा सकी.
फिल्म 'चांदनी' में उनके सह-कलाकार रहे ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, इस दुखद खबर के साथ उठा. पूरी तरह सदमे में. बोनी और उनकी दोनों बेटियों के साथ सहानुभूति है.
अभिनेता आर.माधवन ने उन्हें भारतीय सिनेमा की लेजेंड कहा. उन्होंने कहा, अब हमारी इंडस्ट्री पहले की तरह नहीं रहेगी. वह बेहतरीन कलाकार के अलावा एक बेहद दयालु शख्स भी थीं. स्वर्ग भाग्यशाली है.
लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा, वह कभी उम्रदराज नहीं लगीं और अब वह अचानक हमें छोड़कर चली गईं. हम उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं और वह हमेशा हमारे जेहन में जिंदा रहेंगी. विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -