IN PICS: हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में आम लोगों के लिए खुला ‘बाहुबली’ का भव्य सेट
हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में आम लोगों के लिए सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का भव्य सेट खोल दिया गया है. ये सेट फिल्म के उस हिस्से का है, जहां माहिष्म्ती साम्राज्य को दिखाया गया है. इस भव्य सेट को देखने के लिए लोग बड़ी उत्साह से लोग फिल्म सिटी पहुंच रहे हैं. बता दें कि 'बाहुबली द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्लू्ज़न' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. (फोटो- ramojifilmcity.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. (फोटो- ramojifilmcity.com)
आपको बता दें कि ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई 2000 करोड़ रुपये पहुंच गई है. (फोटो- ramojifilmcity.com)
बाहुबली महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि ये सिनेमा के परदे पर रची गई एक ऐसी तिलिस्मी दुनिया है जिसके लार्जर दैन लाइफ किरदार, भव्य सेट और स्पेशल इफेक्ट से सजे दृश्यों के अलावा जबरदस्त एक्शन भरे जंग के खौफनाक मैदान दर्शकों को मत्रंमुग्ध करके रख देते हैं. (फोटो- ramojifilmcity.com) खबरों के मुताबिक, 'बाहुबली द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्लूज़न' का सेट करीब 50 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ था. (फोटो- ramojifilmcity.com)
फिल्म में भल्लालदेव का एक बहुत बड़ा स्टैच्यू दिखाया गया है, उसे बनाने के लिए फिल्म की टीम ने पहले इसका एक छोटा थ्री डी मॉडल बनाया और फिर इसकी सौ फिट ऊंची रिपलिका तैयार की गई थी. फायबर से बनी इस विशाल मूर्ति को बनाने के लिए तीन इंडस्ट्रियल क्रेन के साथ करीब 200 मजूदरों ने 1 महीने तक काम किया था. (फोटो- ramojifilmcity.com)
खबरों के मुताबिक, 'बाहुबली द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्लूि ज़न' का सेट करीब 50 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ था. (फोटो- ramojifilmcity.com)
फिल्म बाहुबली को भव्यता देने के लिए सबसे पहले इसके सेट के पंद्रह हजार स्केच तैयार किए गए थे और इसके बाद 100 टेकनीशियन की टीम ने दिन–रात मेहनत करके करीब 400 कंप्यूटरों के जरिए फिल्म के स्पेशल इफेक्ट को तैयार किया था. (फोटो- ramojifilmcity.com)
रामोजी फिल्म सिटी के मुताबकि, एंट्री टिकट 1250 रुपये से 2349 रुपए तक हैं. रामोजी फिल्मी सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही इस सेट को देखने के लिए बुकिंग कराई जा सकती है. टिकटें 14 दिसंबर तक ही मिलेंगी. (फोटो- ramojifilmcity.com)
फिल्म को भव्य बनाने के लिए रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत और करोड़ों रुपये खर्च करके इस सेट को बनाया था. (फोटो- ramojifilmcity.com)
'बाहुबली द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्लूज़न' में लोगों ने स्पेशल इफेक्ट के अलावा भव्य सेट की काफी तारीफें की थीं. (फोटो- ramojifilmcity.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -