एक्शन से भरपूर है ‘बाहुबली-2’ का ट्रेलर, दमदार रोल में दिखाई दे रहे हैं प्रभास
'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. 2 मिनट और 24 सेकंड का यह ट्रेलर ऐक्शन से भरपूर है. ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के ट्रेलर के बाद अब लोगों के जहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या इस ट्रेलर से उनके सवाल का जवाब मिलेगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. इसके पहले भाग ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में दिखेंगे.
फिल्म की रिलीज से पहले क्लाइमैक्स लीक ना हो पाए इसलिए डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल चार क्लाइमेक्स शूट किए हैं. और अब तक ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा.
इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'बाहुबली 2' में प्रभास काफी दमदार रोल में दिखाई देने वाले हैं.
फिल्म के ट्रेलर में बाहुबली और भल्लाल देव के बीच आखिरी लड़ाई के दमदार ऐक्शन वाले सीन हैं
ट्रेलर में बेहतरीन लोकेशन्स, वार सीन्स और शानदार विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए हैं.
इस ट्रेलर में प्रभास को डबल रोल में देखा जा सकता है. वह महेंद्र बाहुबली और उसके पिता अमरेंद्र बाहुबली दोनों के रूप में दिखाई देंगे.
ट्रेलर में सबसे दिलचस्प बात यह है कि बाहुबली कटप्पा से बोलता है, 'तुम्हारे होते हुए, मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा' जबकि बाहुबली के पहले पार्ट के बाद हर कोई पूछता रहा है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
फिल्म में तमन्ना को अवंतिका के रूप में देखा जाएगा, वहीं अनुष्का और सत्यराज को देवसेना और कटप्पा के रोल में हैं.
फिल्म का ट्रेलर चार भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -