Special Screening: शाहरुख खान के वेब शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई बॉलीवुड स्टार्स
सहर इस दौरान ब्लैक आउटफिट्स में काफी खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री सहर बंबा, जिन्होंने हाल ही में करण देओल के साथ फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू किया है वो भी इस वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर स्पॉट की गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
'बार्ड ऑफ ब्लड' में अभिनेता इमरान हाशमी रॉ एजेंट के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
शाहरुख खान इस वेब शो को प्रोड्यूस किया है ऐसे में वो भी इस शो की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत करने के लिए पहुंचे. (Photo Credit: Manav Manglani)
नेटफ्लिक्स के आने वाले शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' के मेकर्स ने सोमवार को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इस इवेंट में शो के प्रोड्यूसर शाहरुख खान समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. (Photo Credit: Manav Manglani)
फिल्म की पूरी टीम के साथ पोज देते शाहरुख खान. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जो कि आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'जबरिया जोड़ी' में दिखाई दी थीं वो इस तदौरान सफेद पैंट सूट में काफी दिलकश अंदाश में इस इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान शाहरुख खान काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
परिणीति ने हाल ही में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की रीमेक की शूटिंग पूरी की है. बता दें कि 'बार्ड ऑफ बल्ड' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' दोनों को ही रिभू दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
हाल ही में इस शो का टीजर शाहरुख खान ने रिलीज किया था जिसे देखने के बाद सभी में इस शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
इस तस्वीर में आप अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को देख सकते हैं. इन्होंने इस वेब सीरीज में ईशा खन्ना का किरदार निभाया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
कीर्ति इस वेब सीरीज में भी अहम किरदार निभाती दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं कीर्ति कुल्हाड़ी आखिरी बार अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' में दिखाई दी थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 'बार्ड ऑफ ब्लड' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे स्टार्स की खास तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री निकिता दत्ता जो कि शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आई थी वो भी इस इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉबी देओल भी शिरकत करने के लिए पहुंचे. (Photo Credit: Manav Manglani)
ब्लैक प्रिंट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में बॉबी देओल काफी डैशिंग लग रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
म्रुनल ठाकुर, आखिरी बार 'बाटला हाऊस' में नजर आई थीं. इस दौरान वो काफी सिंपल लुक में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -