Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रजनीकांत के अलावा ये हैं बॉलीवुड-टॉलीवुड के 14 दिग्गज जो राजनीति में रख चुके हैं कदम
परेश रावल भारत के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद है. यह भारतीय जनता पार्टी के राजनेता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी में यादगार काम करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन को राज्यासभा सांसद चुना गया. दिल्ली गैंगरेप के मुद्दे पर राज्यसभा में कही बातों के लिए जया बच्चन को जाना जाता है.
साल 2004-2009 तक संसद रह चुके बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने बीजेपी से सांसद का चुनाव लड़ते हुए बीकानेर की सीट पर जीत दर्ज की.
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी बनाई जो बाद में 2009 के विधानसभा चुनाव में 18 सीट जीतकर राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में समाने आई.
महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ ही समय के लिए राजनीति में कदम रखा है. 8वें लोकसभा चुनावों में अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचएन बहुगुणा को हराया था. हालांकि 3 साल बाद ही उन्होंने स्तीफा दे दिया था. बिग बी ने अपने दोस्त राजीव गांधी के लिए भी प्रचार किया था.
बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा साल 2004 से साल 2009 तक समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की विधायक रहीं. जया प्रदा के राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1994 में हुई थी.
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने साल 1992 में दिल्ली से लोकसभा पर जीत दर्ज की थी. सांसद चुने जाने के बाद राजेश खन्ना ने सभी फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि बाद में कांग्रेस छेड़ने के बाद वो पार्टी के 2012 में प्रचारक भी रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने साल 2014 में यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और लोकसभा पहुंची. हेमा मालिनी ने साल 1999 में विनोद खन्ना के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी ज्वाइन की थी.
बॉलीवुड अभिनेत्री किरन खेर साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा में पहुंची. यह अनुपम खेर की पत्नी हैं. किरन साल 2009 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं.
बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना साल 1997 में बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा पहुंचे थे. वहीं साल 2002 और 2014 में भी वह इस सीट से सांसद बने थे. इसी साल उनका निधन हो गया.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से पहले बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक हीरो-हीरोइन राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. तो देर किस बात की आगे की स्लाइड्स में देखिए ऐसे ही कुछ दिग्गज सितारों के नाम.
शेखर सुमन ने साल 2009 में बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने उन्हे हरा दिया था. इसके बाद शेखर सुमन ने कांग्रेस छोड़ दी थी.
साउथ इंडियन सुपरस्टार जयललिता ने साल 1982 में पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करते हुए एआईएडीएमके पार्टी ज्वाइन की. जिसके बाद वो छह बार तमिलनाड की मुख्यमंत्री चुनी गई. साल 2016 में उनका निधन हो गया था.
बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने साल 1989 में राजनीति में कदम रखा. वह अपने कार्यकाल के दौरान चार बार सांसद चुने गए. साल 2014 के लोक सभा चुनावों में राज बब्बर को गाजियाबाद में हार का सामना करना पड़ा. वह यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय जनता पार्टी का जाना माना चाहरा हैं. लोक सभा चुनावो में बिहार से शेखर सुमन को हरते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. मई 2006 में शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -