'टाइगर जिंदा है' से पहले जानिए सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों के बारे में
सलमान खान एक बार फिर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के जरिए सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलमान की यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी और उनकी बेहतरीन फिल्मों में इस फिल्म का स्थान होगा. आज हम आपको सलमान की ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजरंगी भाईजान- ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान एक ऐसी लड़की को वापस पाकिस्तान पहुंचाते हैं जो कि गलती से भारत में छूट जाती है.
हम दिल दे चुके सनम- एक बार फिर संजय लीला भंसाली की नेशनल अवार्ड विनर फिल्म में सलमान खान, ऐशवर्या राय और अजय देवगन ने संभवत: अपने करियर का बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया.
खामोशी- निर्देशक संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्म खामोशी में सलमान खान के साथ नाना पाटेकर और मनीषा कोयराला हैं. फिल्म में नाना पाटेकर ने एक ऐसे मूक बधिर शख्स का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी के सपनों को नहीं समझ सकता है.
जुड़वा- डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में सलमान ने खुद दो अलग-अलग किरदार निभाए. इस साल इसी फिल्म की रीमेक जुड़वा-2 रिलीज हुई, जिसमें डेविड धवन के बेटे वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं.
मुझसे शादी करोगी- डेविड धवन की इस फिल्म में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म में सलमान खान और प्रियंका की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
अंदाज अपना अपना- इस बार सलमान खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आए. कल्ट फिल्म अंदाज अपना अपना अपनी बेहतरीन कॉमेडी की वजह से आलोचकों और दर्शकों के बीच आज भी काफी पसंद की जाती है.
करन अर्जुन- बॉलीवुड के दो प्रतिद्वंदी खान पहली बार एक साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आए थे. बेहतरीन संगीत, पटकथा और एक्शन की वजह यह फिल्म काफी पसंद की गई थी. 'मेरे करन-अर्जुन आएंगे' फिल्म का यह डॉयलाग आज भी लोगों की जेहनों में जिंदा है.
हम आपके हैं कौन- सलमान और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म ने 90 के दशक में काफी धूम मचाई थी.
मैंने प्यार किया- इस फिल्म के जरिए सलमान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. 1989 में आई इस फिल्म की प्रेम कहानी ने सलमान को प्रेम के नाम से लोगों के बीच चर्चित कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -