सुपरमॉडल बेला हदीद हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, देखिए उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें
वहीं इसी पैमाने के अनुसार, पॉप दिवा बियॉन्से को दूसरे स्थान पर रखा गया है. उनका चेहरा 92.44 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूलियन डीसिल्वा के मुताबिक बेला हदीद की ठुड्डी का माप चेहरे के माप में सबसे अधिक रेटिंग पाने वाला हिस्सा है जो कि 99.7 फीसदी का है और सुंदरता के पैमाने में परफेक्ट शेप के हिसाब से सिर्फ 0.3 फीसदी ही दूर है.
(Photos: getty & bella Hadid Instagarm)
'गोल्डेन रेशियो' पैमाने के अनुसार, 23 वर्षीय बेला का चेहरा माप से 94.35 प्रतिशत तक मिलता है.
'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' क्लासिक ग्रीक गणना के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है.
जब जूलियन डीसिल्वा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेला हदीद शारीरिक परफेक्शन के हिसाब से और चेहरों के हर एलिमेंट को देखने के बाद स्पष्ट विजेता बनी हैं.
इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है. इस पैमाने को ग्रीक विद्वानों ने सुंदरता को वैज्ञानिक सूत्र के अनुरूप परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था.
'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' के अनुसार धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है.
इन महिलाओं के चेहरों के ये नाप सर्जन जूलियन डीसिल्वा ने तय किए हैं जो लंदन की प्रसिद्ध हार्ले स्ट्रीट फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन हैं.
बेला हदीद का चेहरा इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है.
(Photos: getty & bella Hadid Instagarm)
खूबसूरती मापने का भी पैमाना होता है और उस पैमाने पर सुपरमॉडल बेला हदीद का चेहरा सबसे सटीक बैठा हैं. इसके बाद बेला हदीद को दुनिया को सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दिया गया है. इस वजह से 23 साल की ये मॉडल हर तरफ सुर्खियों में है. आप भी देखिए उनकी कुछ तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -