विक्की कौशल की URI का ट्रेलर हुआ रिलीज, ये हैं फिल्म के दमदार Dialogues
''खून का बलदा खून से लेने का वक्त आ गया है''.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का फर्क है.'
फिल्म की टीजर काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
''उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर''.
फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी.फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है और इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं.
''अब हिंदोस्तान बदल चुका है, ये नया हिंदोस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी''.
फिल्म में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हाड़ी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और भावुक कर देने वाला भी. इसमें डायलॉग्स भी काफी दमदार रखे गए हैं.
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म उरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में उरी अटैक से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक के घटना क्रम को शामिल किया गया है.
फिल्म की कहानी 18 सिंतबर 2016 को उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले से लेकर 29 सिंतबर को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के घटना क्रम को शामिल किया गया है. उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे.
''अपनी 72 हूरों को सलाम कहना, बोलना दावत तैयार रखें हम बहुत सारे मेहमान भेज रहे हैं..''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -