ये हैं Met Gala 2019 की सबसे अतरंगी तस्वीरें, कोई लगा जबरदस्त HOT तो किसी ने किया हैरान
अमेरिकन सिंगर, रैपर और एक्ट्रेस जेनेल मोनाए भी उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने मेट गाला इवेंट में अपने लुक से सबको चौंकाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को न्यूयार्क में हर साल की तरह मेट गाला 2019 का आयोजन हुआ. इस समारोह में कई सेलेब पहुंचे. हम आपके लिए इस समारोह की सबसे अतरंगी तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.
मैक्सिकन एक्ट्रेस Lupita Nyong'o यहां एकदम अलग ही अंदाज में पहुंची.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट में पहुंची. हालांकि बार्बी डॉल की ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लगीं.
प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला 2019 में अपने पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ शिरकत करने पहुंची.
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
अमेरिकन एक्ट्रेस Zoë Kravitz इस इवेंट में काफी हॉट अंदाज में पहुंची थी. उन्होंने ब्लैक रंग की आउटफिट पहनी थी जो कि फ्रंट से ओपन थी.
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
अमेरिकन एक्टर इजरा मिल्लर इस इवेंट में एक अलग अंदाज में पहुंचे. वो अपने चेहरे पर कई और आंखे बनाकर पहुंचे.
सुपरमॉडल और एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी हद से ज्यादा बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही थी.
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
अमेरिकन मॉडल Cara Delevingne भी इस इवेंट में अतरंगी जलवे बिखरेती नजर आईं और वो इंद्रधनुष के रंग की आउटफिट पहनकर पहुंची.
अमेरिकन सिंगर Katy Perry भी इस इवेंट में अतरंगी जलवे बिखरेती नजर आईं. Katy यहां एक लैंप से बनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.
अमेरिकन एक्टर JARED LETO इस इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. ये एक्टर अपने हाथ में अपने ही मुंह का क्लोन लेकर पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -