प्रियंका और निक जोनास की मेंहदी से लेकर रिसेप्शन तक की ये हैं 10 बेहद खास तस्वीरें
प्रियंका और निक की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर उनकी मेंहगी सेरेमनी की है. इस तस्वीर में आप दोनों के चेहरों की हंसी और खुशी देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में शादी की और जीवन भर एक दूसरे का साथ देना का वादा किया. प्रियंका और निक की शादी की कुछ बेहद खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. आगे की स्लाड्स में देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा और उनकी मम्मी मधु चोपड़ा की ये तस्वीर बेहद खास है. इसमें प्रियंका अपनी मम्मी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर प्रियंका के संगीत की है. आपको बता दें कि प्रियंका अपनी मम्मी और पापा के बहुत करीब हैं. उनके पिता का 2013 में निधन हो गया था.
प्रियंका और निक एक दूजे का हाथ थामे आने वाले भविष्य का स्वागत करते दिख रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी के बंधन में बंध गए हैं . ये तस्वीर भी प्रियंका के संगीत की है. (सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)
प्रियंका -निक के संगीत की ये तस्वीर बेहद खास है . इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका के साथ उनका और निक का पूरा परिवार इस संगीत समारोह में किस तरह मस्ती में डूबा नजर आ रहा है.
आपको प्रियंका के इस खूबसूरत गाउन की खासियत के बारे में शायद जानकर हैरानी हो.. लेकिन इस गाउन का वेल करीब 75 फुट लंबा है. हैलो की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस गाउन को तैयार करने में 1,826 घंटों का समय लगा. 75 फुट लंबा ये वेल डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल के वेडिंग गाउन से भी 16.4 फुट लंबा है. मेगन मार्कल प्रियंका की बहुत अच्छी दोस्त हैं.
प्रियंका की कैथोलिक शादी की ये तस्वीर बेहद खास है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं निक अपने आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ये तस्वीर उस वक्त की है जब प्रियंका सफेद गाउन पहनकर अपनी मां का हाथ थामे निक के पास रही थी. प्रियंका को देखकर पर निक इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसी छलक पड़े.
ये तस्वीर प्रियंका और निक की कैथोलिक शादी के दिन की है. 1 दिसंबर को दोनों कैथोलिक रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी. इस शादी में प्रियंका का गाउन फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है.
प्रियंका चोपड़ा की शादी की ये तस्वीर बेहद खास है. सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए इस लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में प्रियंका ने निक संग हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लहंगे को तैयार करने में 3752 घंटों का समय लगा है.
इस न्यूली वेड कपल को आर्शीवाद देने पहुंचे पीएम मोदी गिफ्ट भी लेकर पहुंचे थे. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि निक और प्रियंका के हाथ में एक-एक गुलाब का फूल नजर आ रहा है.
जोधपुर में शादी के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली में एक ग्रैंज रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन के सबसे खास मेहमान थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी प्रियंका से किस प्रकार हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -