बर्थडे स्पेशल: पहली ही शॉर्ट फिल्म में पत्रलेखा को दिल दे बैठे थे राजकुमार, दिलचस्प है इनकी LOVE STORY
आपने शायद नोटिस न किया हो लेकिन राजकुमार ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' में एक छोटा सा कैमियो रोल किया था, लेकिन 'काई पो छे' राजकुमार के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमार राव की अब तक की कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'शाहिद', 'न्यूटन', 'अलीगढ़' और सिटी लाइट जैसी फिल्में शामिल हैं. ( सभी तस्वीरें- INSTAGRAM )
पत्रलेखा ने 'सिटी लाइट्स' में बॉयफ्रेंड राजकुमार के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की, जो कि एक सफल शुरुआत साबित हुई.
राजकुमार क्लास 10 में थे जब उन्होंने पहली बार यह डिसाइड कि एक्टिंग ही उनका जुनून है, वह खुद पर विश्वास करते रहे और इसका पीछा करते रहे.
राजकुमार राव आमिर खान के बड़े फैन हैं. उन्हें ‘तलाश’ में आमिर खान के साथ काम करने का मौका भी मिला. ऑन-स्क्रीन राजकुमार थोड़े छोटे दिखते हैं, लेकिन असल में 1.78 मीटर लंबे हैं.
राजकुमार राव बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो स्टार नहीं कलाकार हैं. उनकी फिल्में किसी स्टार फैक्टर के कारण नहीं बल्कि उनके एक्टिंग टैलेंट के दम पर बाक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती हैं. आज राजकुमार राव अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें..
ऐसा माना जाता है कि राजकुमार राव दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि राजकुमार राव का जन्म दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक छोटे से गांव में हुआ था.
राजकुमार की मां न्यूमेरोलॉजी में काफी विश्वास करती हैं, जिसके चलते उन्होंने राजकुमार अपने नाम में एक एक्स्ट्रा एम लगाने को कहा, ताकि उन्हें सफलता मिल सके.
राजकुमार ने बॉलीवुड में उन्हें लॉन्च करने के लिए एकता कपूर को पूरा श्रेय दिया. राजकुमार कहते हैं, असफलता सायद मुझे निराश कर सकती है लेकिन सफलता मुझे कभी नहीं बदलेगी.
राजकुमार की गर्लफ्रेंड अनविता पॉल (पत्रालेखा) हैं. राजकुमार अनविता से पहली बार एफटीआईआई में मिले थे, लेकिन एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -