Birthday Special: 54 के हुए सलमान खान, 30 सालों से कर रहे हैं लोगों के दिलों पर राज
सलमान खान ने अपने शुरुआती दौर में काफी धक्के खाने पड़े थे. उनके पिता उनको हमेशा आगे बढ़ने की हिम्मत देते थे. लेकिन उन्होंने सलमान को उनका स्ट्रगल खुद करने दिया. करीब 26 साल से सलमान खान के मेकअप मैन रहे सुदेश नाग बताते हैं कि शुरुआती दौर में हमें कई दफा बस में धक्के खाते जाना पड़ता था, लेकिन अब सलमान अब लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान बताते हैं कि जिस दौर में वो स्ट्रगल कर रहे थे, उस समय उन्हें कई दफा न का सामना करना पड़ा. कई बार लोगों ने उन्हें धक्के मार कर बाहर तक फिकवा दिया था. लेकिन वो इसे नकारात्मकता से नहीं देखते थे. उनका मानना था कि लोगों के ऐसे व्यवहार से उनमें गुस्सा आएगा और वो एक दमदार व्यक्तित्व के साथ उभर सकेंगे. वो जानते थे कि एक दिन वो बहुत बड़े आदमी बनेंगे.
सलमान आज से ही नहीं शुरू से ही अपनी फिटनेस को लेकर खासा चिंतित रहते थे. उन्हें उनका पहला ऐड दिलाने में उनकी फिटनेस ने काफी मदद की थी. तब से लेकर आज तक उन्होंने ये सिलसिला जारी रखा है. अब तो सिक्स पैक एब्स और चौड़ा सीना उनकी पुख्ता पहचान बन गई. ‘हम आपके हैं कौन’ के स्वीट प्रेम से लेकर बजरंगी भाईजान तक उन्होंने ये जारी रखा है.
आज से करीब 35 साल पहले सलमान ने तय किया था कि उन्हें फिल्मों में काम करना है. उस समय सलमान करीब 15 साल के रहे होंगे. आज अगर सलमान पीछे मुड़कर देखते होंगे तो उन्हें खुद पर हैरत होगी कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया. इससे भी ज्यादा हैरत की बात है कि सलमान ने अपने उसी उम्र में अपने सपनों के पीछे भागना शुरू कर दिया था और अपनी मेहनत के बल पर इसे सच भी कर दिखाया.
30 साल बीत गए लेकिन एक बार जो स्टार्डम ने सलमान खान का हाथ थामा तो वो साथ चलता ही रहा. ऐसा नहीं है कि सबकुछ बहुत आसान था अपने जीवन के इस सफर में सलमान कई बार गिरे लेकिन हर बार वो उठे और दुनियावालों को दिखा दिया कि वो हार नहीं मानेंगे.
सलमान खान 54 साल के हो गए हैं. आज भले ही सलमान की एक अलग फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उन्हें सर आंखों पर बिठाते हैं लेकिन शुरुआती दौर में सलमान को फैंस का इतना प्यार नहीं मिला था. इस दिन के लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी थी.
सलमान बताते हैं कि एड के बाद भी सलमान के काम को खास सराहना नहीं मिली औऱ न ही लोगों ने उनके काम को बहुत ज्यादा नोटिस ही किया. उस समय आनंद गिरधर 'बदनाम' नाम की एक बीग्रेड फिल्म बना रहे थे, जिसके लिए सलमान उनके पास गए. लेकिन आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि उनकी फिल्म के किरदार के लिए उन्हें एक मेच्योर व्यक्ति की जरूरत है जो कम से कम देखने 35 साल का लगे. बस ये कहते हुए उन्होंने सलमान को वहां से निकाल दिया.
सलमान खान ने 15 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था. सलमान ने पहली बार खुद को कैम्पाकोला के ऐड में परदे पर देखा था. सलमान को ये ऐड फिल्म उस समय के नामी ऐड मेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ और उनकी मंगेतर आरती गुप्ता की वजह से मिला था. इस ऐड को शूट करने के लिए सलमान अंडमान-निकोबार में शूटिंग के लिए गए थे. उस ऐड में जैकी श्रॉफ की पत्नी भी बतौर मॉडल काम कर रहीं थी.
हाल ही में सलमान की फिल्म 'दबंग 3' रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिलता नजर आ रहा है. सलमान की ये फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -