Blackbuck case: बयान दर्ज कराने जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ, सोनाली, नीलम और तब्बू
साल 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर की सीजीएम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को पेश होकर बयान दर्ज कराना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान के अलावा सैफ अली खान भी कल जोधपुर पहुंचे.
लिहाजा कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगों को भी बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है.
सोनाली बेंद्रे भी कोर्ट में पेश होने के लिए कल जोधपुर पहुंचीं.
अभिनेत्री तब्बू भी जोधपुर कल ही पहुंच चुकी हैं.
मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट(जिला) दलपत सिंह राहपुरोहित ने सलमान खान और अन्य चार सह आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था.
शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू औऱ नीलम भी थे.
1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार का आरोप लगा था. एक और दो अक्टूबर 1998 की रात फिल्म कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था.
इन सभी को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होना था लेकिन कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और अन्य सह आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी के लिए तय की थी.
जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए सलमान खान कल शाम ही पहुंच गए.
'हम साथ-साथ है' की एक्ट्रेस नीलम भी जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -