बॉबी देओल ने पत्नी तान्या और परिवार संग मनाई शादी की 22वीं सालगिरह, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में बिजी हैं. ऐसे में उन्होंने 30 मई को अपनी शादी की सालगिरह के लिए वक्त निकाला और परिवार के साथ सेलिब्रेशन किया. आगे की स्लाइड्स में देखिए बॉबी देओल और तान्या देओल की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा देओल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खूबसूरती के मामले में तान्या किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं लेकिन वो ब्यूटी विद माइंड हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या बिजनेस वुमेन हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का बिजनेस है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या का 'द गुड अर्थ' नाम से शोरूम हैं. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या एक बड़े बिजनेस मैन की बेटी हैं. तान्या के पिता देवेंद्र अहूजा 20th Century Finance Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉबी देओल और तान्या ने 30 मई 1996 में शादी की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इनके दो बेटे हैं आर्यमन और धर्म देओल. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉबी और तान्या की जोड़ी की तरह इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सभी ने इस जोड़े को 22वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉबी और तान्या की जोड़ी की तरह इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉबी और तान्या के इस सेलिब्रेशन में उनका कापी सारे दोस्त शामिल हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप वत्सल सेठ को देख सकते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या को पहली नजर में पसंद करने के बाद बॉबी ने उनके बारे में सारी जानकारी निकाल ली और उन्हें फोन किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तान्या के साथ उनकी सभी दोस्तों मे काफी मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों ने जल्द ही मिलने का फैसला लिया. बताया जाता है कि जब बॉबी पहली बार तान्या को डेट पर ले गए तो वो उसी रेस्त्रां में गए जहां बॉबी ने पहली बार उन्हें देखा था. इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने मुलाकात की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉबी के पिता धर्मेंद्र को तान्या बहुत पसंद आईं और दोनों की चट मंगनी पट शादी करवा दी. तान्या अब घर के साथ बिजनेस भी संभालती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्विंकल खन्ना के स्टोर में तान्या की डिजाइन की हुई एसेसरीज लगी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -