बोल्डनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा से कतई कम नहीं हैं अरबाज खान की Rumoured गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें
(Photo: Instagram @yellowmehra )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo: Instagram @yellowmehra )
(Photo: Instagram @yellowmehra )
(Photo: Instagram @yellowmehra )
अरबाज खान और मेहरा साथ में कई बार नज़र आ चुके हैं.
(Photo: Instagram @yellowmehra )
(Photo: Instagram @yellowmehra )
(Photo: Instagram @yellowmehra )
आगे देखिए येलो मेहरा की कुछ बोल्ड तस्वीरें
येलो मेहरा बोल्डने और हॉटनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा से कतई कम नहीं हैं.
अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से येलो अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं.
हाल ही में येलो मेहरा ने ये तस्वीर पोस्ट की जिसकी वजह से इन दिनों वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
अरबाज खान की मुलाकात मेहरा से गोवा में हुई थी. कुछ समय पहले अरबाज ने कहा था कि वो किसी को डेट कर रहे हैं लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया था.
येलो मॉडल होने के साथ-साथ शेफ और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
पिछले साल अरबाज और मेहरा दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट की. तभी से इनके अफेयर की खबरें हैं.
इंस्टाग्राम पर येलो मेहरा अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
अरबाज खान और मलाइका की राहें अलग हो चुकी हैं. जहां मलाइका का नाम एक बॉलीवुड एक्टर से जुड़ता रहा है वहीं अरबाज खान भी एक हॉट मॉडल को डेट कर रहे हैं. इस मॉडल कोई और नहीं बल्कि येलो मेहरा हैं जिन्हें अरबाज पिछले साल से ही डेट कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -