IN PICS: ओम पुरी की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियां...
सारिका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं ओम पुरी की पहली पत्नी रहीं सीमा कपूर ने कहा, 'सबकुछ खत्म हो जाता है तो कुछ बचता नहीं है कहने को...'
इस दौरान जब सीमा कपूर के भाई अनू कपूर से एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन ने पूछा कि बहुत सारी थ्योरी आ रही है मीडिया में ओम पुरी की मौत को लेकर...आपकी क्या राय है इस बारे में...? अनु कपूर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'देखिए थ्योरी तो आती हैं. मीडिया के कुछ लोग हैं जिनका काम है इस तरह की थ्योरी रचना. आप सब जानते हैं कि जब भी इस तरह का कोई हाई प्रोफाइल केस आता है तो हमारी पुलिस काबिल है इसे हल करने में. सब मसाला सामने आ जाएगा. जो जांच एजेंसियां हैं वो अपना काम करेंगी और सच्चाई सामने आ जाएगी. इसपर बात करना, चर्चा करना व्यर्थ होगा.'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. बीते शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. आज ओम पुरी की याद में उनकी पहली पत्नी रहीं सीमा कपूर ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. आगे तस्वीरों में देखिए कौन-कौन हुए शामिल...
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ.
जब उनसे फिर सवाल पूछा गया कि किसी तरह की शंका? अनु कपूर ने जवाब दिया, 'हमारे मन में कोई शंका नहीं है.'
दिव्या दत्ता और शबाना आजमी.
यशपाल शर्मा.
आपको बता दें कि सीमा कपूर ने मुंबई के अंधेरी के चार बंगला इलाके में शाम तकरीबन 4 बजे प्रार्थना सभा बुलाया था. जिसमें शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, कुलभूषण खरबंदा, दीपक वजीर, करनवीर बोहरा, सुनिल पाल, रवि झांकल, दिव्या दत्ता, यशपाल शर्मा, अनूप जलोटा, सारिका, गोविंद निहलानी, यशपाल शर्मा, जसपिंदर नरूला, अनू कपूर, पवन मल्होत्रा, गोपी भल्ला समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.
शबाना आजमी.
करनवीर बोहरा
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दता.
गोविंद निहलानी.
सुनिल पाल.
पवन मल्होत्रा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -