IN PICS: बॉलीवुड ने कुछ इस अंदाज में मनाया फादर्स डे, शेयर की भावुक तस्वीरें
'फादर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड भी इमोशनल नजर आया. कुछ बॉलीवुड अपने पिता को याद करते दिखे तो कुछ अपने बच्चों को प्यार करते दिखे. इस खास मौके पर स्टार्स ने कैसे इस दिन को और खास बनाया. स्टार्स ने बेहद स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo- INSTAGRAM)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविकी कौशल ने अपने पिता के साथ की ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरी जिंदगी की प्रेरणा का स्रोत, मेरी ताकत के स्तंभ मेरे पिता को हैप्पी फादर्स डे. (Photo- INSTAGRAM)
सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी फादर्स डे टू माई मेन मैन. आपके जैसा रोल मॉडल मिलना ईश्वर का तोहफा है. काश मुझे ये बयां करने के लिए शब्द मिल पाते कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं. ' (Photo- INSTAGRAM)
संजय दत्त ने अपने बच्चों के साथ की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इसमें वो अपने तीनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीरे के कैप्शन में लिखा, ''मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मैं इतने प्यारे बच्चों का पिता हूं. ''(Photo- INSTAGRAM)
रिषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने ये तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी बेटी भी अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में रणबीर कपूर को भी पिता रिषि के साथ देखा जा सकता है. (Photo- INSTAGRAM)
करण जौहर ने इस खास दिन पर अपने पिता यश जौहर के साथ की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''उन्होंने मुझे अच्छाई की ताकत समझाई... सफलता और यहां तक कि असफलता की सकारात्मकता भी समझाई. मैं उन्हें देख नहीं पाता लेकिन बात रोज करता हूं. वो मेरी मॉर्निंग प्रेयर हैं.''(Photo- INSTAGRAM)
सोहा अली खान ने ये तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, लाइक फादर-लाइक डॉटर, हैप्पी फादर्स डे. (Photo- INSTAGRAM)
फादर्स डे के मौके पर ईशा देओल ने भी ये तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने Before-After की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा,'' मेरे पापा, मेरे हीरो. हैप्पी फादर्स डे पापा.'' (Photo- INSTAGRAM)
ये तस्वीर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. अक्षय़ ने लिखा, ''हैल्प, आज फादर्स डे है मेरी बेटी ने मुझसे पूछा कि पापा क्या मैं एक पेट रख सकती हूं? मेरे अंदर का पिता जाग गया और मैंने कहा हां क्यों नहीं. तुम किसे अपना पेट बनाना चाहोगी? और इसके जवाब में उसने कहा, पापा क्या आप मेरे लिए एक यूनिकॉर्न ला सकते हैं वो भी पंखों के साथ ? क्या आप लोगों के पास कोई सजेशन है?'' बता दें ये तस्वीर अक्षय की बेटी नितारा की है, जिसमें वो एक यूनिकॉर्न के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. (Photo- INSTAGRAM)
ये तस्वीर अर्पिता खान ने शेयर की है. इसमें आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल के साथ नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में आहिल की तरफ से आयुष के लिए मैसेज लिखा है. अर्पिता ने लिखा, ''डियरेस्ट पापा, हैप्पी फादर्स डे. सबसे अच्छे पापा बनने के लिए आपका शुक्रिया. आई लव यू.'' (Photo- INSTAGRAM)
अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के साथ ये थ्रोबेक तस्वीर शेयर करते हुए एक स्पेशल मेसेज लिखा. उन्होंने लिखा 'मेरा हाथ थामने के लिए, मुझे हर वक्त गाइड करने के लिए..मुझे उदाहरण देकर सीखाने के लिए, आज भी मेरा हाथ थामे रहने के लिए और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया.' (Photo- INSTAGRAM)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -