बच्चन परिवार से लेकर कपूर खानदान के बच्चों तक सभी पहुंचे रानी मुखर्जी की पिता की प्रेयर मीट में
नीतू कपूर प्रेयर मीट में जाती हुई. हालांकि रणबीर कपूर और ऋषि कपूर इस दौरान उनके साथ नजर नहीं आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन कपूर भी इस प्रयेर मीट का हिस्सा बने.
रानी मुखर्जी और करण जौहर काफी अच्छे और पुराने दोस्त हैं ऐसे में उनका इस प्रेयर मीट में शामिल होना तो लाजमी था.
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी रानी मुखर्जा के पिता की प्रेयर मीट नमें शामिल होने जाती हुई.
फराह खान प्रेयर मीट में जाते हुए इश अंदाज में कैमरे में कैद हो गईं. बताते चले कि फराह खान इन दिनों टेलीविजन शो 'लिपसिंग बैटल' के जरिए दर्शकों काफी गुदगुदा रही हैं.
पति बोनी कपूर का हाथ थाम कर श्रीदेवी भी प्रेयर मीट में गईं. बता दें इन दिनों श्रीदेवी बेटी जहान्वी को बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कर रही हैं.
रानी मुखर्जी के पिता की प्रेयर मीट के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन. आपको बता दें कि केबीसी के अंतिम ऐपिसोड की शूटिंग करते वक्त वीग बी की तबीयत भी खराब हो गई थी.
इस दौरान अभिषेक बच्चन भी ऐश्वर्या का हाथ थामे नजर आए. इसी साल ऐश्वर्या के पिता का निधन हुआ है.
अभिनेत्री वानी कपूर भी मौके पर दिखाई दी लेकिन वो मौके से उलट यहां भी अपने फोन में व्यस्त नजर आईं.
आमिर खान भी इस प्रेयर मीट में अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे. फिलहाल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.
अमीषा पटेल भी अपनी दोस्त रानी मुखर्जी के पिता की आत्मा की शांति के लिए इस प्रेयर मीट में शामिल हुईं.
करीना कपूर बहन करीश्मा कपूर के साथ इस प्रेयर मीट में रानी मुखर्जी से मिलने पहुंचीं. फिलहाल करीना प्रेग्नेंसी के बाद अपनी पहली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं.
रितेश देशमुख प्रेयर मीट में जाते हुए लेकिन इस दौरान उनके साथ जेनेलिया नजर नहीं आईं.
रानी मुखर्जी को सांत्वना देने जाते हुए मनीष पॉल.
अनु मलिक भी रानी के पिता की प्रेयर मीट की हिस्सा बने.
लंबे समय से बीमारी के चलते रानी मुखर्जी के पिता और फिल्म मेकर राम मुखर्जी का निधन 23 अक्टूबर को हो गया था जिसे बाद उनके लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -