सितारों ने ऐसे मनाया जश्न-ए-आजादी, जानें किसने क्या कहा...
सलमान खान ने ट्विटर पर भाई अरबाज, सोहेल और खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम भावनात्मक रूप से एकदूसरे पर आश्रित हैं.' फोटों में सलमान अपने भाई अरबाज और सोहेल के साथ टीशर्ट पहने दिख रहे हैं. तीनों के एकसाथ खड़े होने पर यह तिरंगे जैसा बन जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शुभकामना संदेश दिया है. ज्यादातर कलाकारों ने अपना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दिया. आइए जानते हैं कि जश्न-ए-आजादी पर सितारों ने क्या-क्या कहा है...
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करके लिखा, 'झण्डा ऊंचा रहे हमारा, जवानों को बिग सैल्यूट जो हमारी सुरक्षा करते हैं. हमेशा एकता की भावना को जिन्दा बनाए रखें. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
आलिया भट्ट ने ट्विटर के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'देश को प्यार और भारतीय सेना के जवानों का आभार जो हमारी सुरक्षा करते हैं, जब हम गहरी नींद में होते हैं.
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट करके लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं, जय हिंद.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.'
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं. देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं.'
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामना संदेश देते हुए अपना एक फोटो लगाया. इसके साथ ही उन्होंने #MyHeartBelongsIndia #JaiHind का हैशटैग भी लगाया.
रनवीर सिंह ने ट्विटर के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामना संदेश देते हुए अपना एक फोटो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने देश पर गर्व जताते हुए जय हिंद भी लिखा.
एक दूसरे ट्वीट में अक्षय ने जवानों के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, 'उन्होंने अपने आने वाला कल को हमारे आज के लिए दे दिया. काफी कुछ किया जा चुका है, लेकिन अभी बहुत कुछ किये जाने की जरुरत हैं.' We owe them a lot & this is the least we can do..support our soldiers by contributing how much ever you can to #BharatKeVeer @rajnathsingh pic.twitter.com/C3TKuMNo3E— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 16, 2017
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. वीडियो में अक्षय बता रहे हैं कि वे अभी ब्रिटेन में हैं और जश्न-ए-आजादी मना रहे हैं. वीडियो की दिलचस्प बात यह है कि अक्षय इसमें साइकिल चला रहे हैं. साइकिल चलाते-चलाते वीडियो के अंत में वे गिर पड़ते हैं. Coincidentally shooting 2day in the same country v got our freedom from & its sucha liberating feeling,Happy I-Day.Pls don't try this @ home pic.twitter.com/VxGr98AhYa— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2017
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कहा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेक शुभकामनाएं !!! जय हिंद' T 2516 -जय हिंद ! स्वतंत्रता दिवस ! pic.twitter.com/zWqIpYd3ps— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2017
आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -