Ayodhya Verdict: देश के सबसे लंबे चले मुकदमे यानी अयोध्या विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि विवादित जमीन रामलला की है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की वैकल्पिक जमीन दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स स्वागत कर रहे हैं साथ ही फैसले के बाद सभी को संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान."
अभिनेता फरहान अख्तर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंस से अयोध्या मामले पर अपने विचार रखे हैं. फरहान ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा ,"आप सभी से विनती है, आज आने वाले अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, गरिमा से साथ इसे अपनाएं चाहें ये आपके पक्ष में हो या नहीं, हमारे भारत को इन सब से ऊपर निकलने की ज़रुरत है, जय हिंद."
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, "मेरे प्यारे भारतीयों, कृप्या अयोध्या मामले को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है."
लेखक चेतन भगत ने इस मामले पर अपना विचार रखा है, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा है, "जो भी हो, कोई भी भगवान शांति भंग नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, अयोध्या."
आगे देखिए कुछ और फिल्म मेकर्स के ट्वीट: