बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर बिजनेसमैन और राजनेताओं तक, पूर्णा पटेल के रिसेप्शन में पहुंचे सभी दिग्गज, देखें तस्वीरें
पूर्व केंद्रिय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों से लेकर, क्रिकेट, बिज़नेसमैन और बड़े राजनेताओं तक ने शिरकत की. पूर्णा की शादी उद्योगपति नमित सोनी से हुई है. इससे पहले पिछले तीन दिनों चल रहे पूर्णा की शादी से पहले के कार्यक्रमों में भी कई मशहूर हस्तियां नज़र आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिसेप्शन में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोफी चौधरी भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिसेप्शन से पहले पूर्णा पटेल और नमित सोनी की शादी हुई. शादी में भी कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. ये तस्वीर सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
अभीनेत्री कैटरीना कैफ भी रिसेप्शन में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यूलिया वंतूर भी रिसेप्शन में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
क्रिकेटर ज़हीर खान भी रिसेप्शन में पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खास बात ये है कि रिसेप्शन में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नज़र आए, (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभी हाल में शादी के बंधन में बंधे अंगद बेदी और नेहा धूपिया हाथों में हाथ डाले पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी मां के साथ पूर्णा के रिसेप्शन में शामिल हुईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डिज़ायनर मनीष मल्होत्रा भी इस रिसेप्शन में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुभाष घई भी नीले कपड़े में पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेखक प्रसून जोशी भी इस रिसेप्शन में अपनी पत्नी के साथ नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुनील शेट्टी भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
संगीता बिजलानी भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म रेस 3 में हाल में नज़र आईं अभिनेत्री डेज़ी शाह भी नज़र आईं.
ज़रीन खान रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
राजनेता उद्धव ठाकरे भी इस रिसेप्शन में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री उर्वशी रौटेला भी इस रिसेप्शन में खूबसूरत लहंगे में पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हार्दिक पटेल भी इस रिसेप्शन में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी प्रफुल पटेल की बेटी के रिसेप्शन में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महानायक सचिन तेंदुलकर भी इस रिपेस्शन में पहुंचे. . (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उद्योगपति मुकेश अंबानी बेटी के साथ नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महेंद्र सिंह धोन अपनी पत्नी साक्षी और बेटी ज़ीवा के साथ नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऋतिक रौशन को भी पूर्णा पटेल के रिसेप्शन पर देखा गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -