बालीवुड की कम बजट की दस ऐसी फिल्में जो बनी ब्लॉकबस्टर
10.धोबी घाट किरण राव ने इस फिल्म से डायरेक्शन डेब्यू किया. फिल्म में प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा, कृति मल्होत्रा और आमिर खान थे. 10 करोड़ में इस फिल्म ने 22 करोड़ से भी ज्यादा का भी कारोबार किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App9.विकी डोनर सुजीत सरकार की कॉमेडी-ड्रामा में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के अदाकारी के साथ अन्नु कपूर का शानदार तड़का भी था. ये फिल्म सिर्फ हिट ही नहीं, सुपर हिट थी. स्पर्म डोनेशन पर आधारित यह फिल्म 5 करोड़ में बनी और बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई की.
8.पीपली लाइव समाजिक मुद्दों को दर्शाती फिल्म पीपली लाइव भी छोटे बजट की उन फिल्मों में शामिल है जिसने अच्छी कमाई करने में कामेयाब रही. किसानों की आत्महत्या के कारणों को टटोलती इस फिल्म ने इसी मुद्दे पर मीडिया और राजनीति की सच्चाई सबके सामने रख दी. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की कमाई की.
7.नो वन किल्ड जैसिका नो वन किल्ड जैसिका एक सच्ची घटना पर आधारित है. जैसिका लाल की हत्या की इस कहानी में विद्या बालन जैसिका की बड़ी बहन, सब्रीना लाल और रानी मुखर्जी एक पत्रकार के रोल में है. 9 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया.
6.उड़ान अनुराग कश्यप की असली कहानी से प्रेरित इस फिल्म की आलोचकों ने बेहद तारीफ की. 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा कमाए.
5.कहानी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों में शुमार इस फिल्म को बनाया था सुजॉय घोष ने. दूर्गा पूजा के समय अपने पति को ढ़ूंढ़ती विद्या बाग्ची की कहानी को विद्या बालन ने बखूबी निभाया. 78 करोड़ की शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म का बजट सिर्फ 8 करोड़ था.
4.लंचबॉक्स एक प्रेमपत्र की तरह भावनाओं से भरी इस फिल्म में इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्य भूमिका में थे. 10 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की. ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवॉर्ड्स में इसे नामांकित भी किया गया.
3.तनु वेड्स मनु बॉलीवूड के बेहतरीन डारेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म तनु वेड्स मनु में आर. माधवन और कंगना रनौट मुख्य किरदार में थे. कंगना की दमदार अदाकारी और आर. माधवन के अंदाज ने दर्शकों कों फिल्म देखने के लिए मजबूर किया. शादी, प्यार और तकरार पर आधारित यह फिल्म 17.5 करोड़ में बनी और 56 करोड़ का कारोबार करने में कामेयाब रही.
2.प्यार का पंचनामा प्यार में पड़े तीन कुंवारों की ये कहानी युवाओं के बीच काफी चर्चा में रही. नए ज़माने के यूवाओं के रिश्तों की उलझन और प्यार के चक्करों में फंसी इस फिल्म की कहानी में कई मोड़ आते हैं. दर्शकों के लिए फिल्म की कहानी और प्रसतुती ने भरपुर मनोंरनजन का काम किया. मेट्रो शहर में प्यार की चाह पर आधारित इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 50 दिन पूरे किए. 7 करोड़ रुपए में बनी इस छोटे बजट की फिल्म ने 20 करोड़ रुपए कमाए.
1.पान सिंह तोमर एक और सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में इरफान खान ने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था. ये कहानी थी सेना के एक ऐसे सिपाही की जिसने नेश्नल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन हालातों के चलते एक कुख्यात डाकू बन गया. 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई की और इरफान को अपने रोल के लिए खूब तारीफ मिली.
बॉलीवुड में दर्शकों को लुभाने के लिए यूं तो प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म के बजट पर दिल खोलकर खर्च करते हैं लेकिन कभी-कभी कम बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूआंधार कमाई कर सभी को चौंका देती हैं. पेश है ऐसी फिल्मों की लिस्ट जिनपर फिल्मेकर्स ने पैसे तो कम ही खर्च किए है लेकिन बेहतरीन कमाई कर सभी को हैरत में डाल दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -