भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, बॉलीवुड ने किया सेना को सलाम
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म शाहिद के डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा, 'उरी अटैक की उपयुक्त प्रतिक्रिया. अब यही भारत की ताकत और शक्ति को बताता है, ना कि एमएनएस के द्वारा कलाकारों को धमकी देना ताकत है. #IndiaStrikesBack'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता से नेता बने परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा, 'हैट्स ऑफ इंडियन आर्मी, जय हो.' एक दूसरे ट्वीट में परेश ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी वाओ, हजारों हजार सलाम सर. जय हो.'
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय सेना को सलाम, आंतकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए सेना ने जो किया है उसके लिए सेना को सलाम. #SurgicalStrikes #IndianArmy'
अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है.
नामी डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय सेना पर गर्व है जिन्होंने एलओसी पार कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. आतंकियों के खात्मे के लिए यह बड़ा कदम है. पीएम द्वारा लिया गया साहसिक कदम.'
सेना के मुताबिक सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी की पुख्ता खबर मिलने के बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई और इसे अंजाम दिया गया. बॉलीवुड हस्तियों ने भी भारतीय सेना द्वारा किए गए इस सर्जिकल स्ट्राइक का भरपूर समर्थन किया है. सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, 'नमस्कार, मुझे गर्व है हमारे वीर जवानों पर, हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर. जय हिंद वंदे मातरम.'
उरी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने देर रात पीओके में आतंकी कैंपों पर हमला किया. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन रनबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 7 कैंप को नष्ट किया गया है और 30 से 35 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 2 किमी अंदर जाकर आतंकियों के खात्मे के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. यह ऑपरेशन देर रात 12 बजे से लेकर सुबह 4.30 बजे तक चला. सेना के इस कदम का पूरा देश स्वागत कर रहा है.
वहीं मशहूर लेखक और पटकथा लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारी सेना को सलाम जिसने इस खतरनाक मिशन को अंजाम दिया. जय हिंद'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, 'असली दिवाली आज से शुरु होती है. सैल्यूट 56 इंच नरेंद्र मोदी.'
दिग्गज गायिका आशो भोसले ने ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद.' आगे जानें, किसने क्या कहा है?
बॉलीवुड के नामी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, 'भारत माता की जय.' दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी भारतीय सेना के साहसिक कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -