ट्रंप की जीत पर बॉलीवुड हैरान! जानें, किसने क्या कहा?
बॉलीवुड की नामचीन शख्सियतों ने अमेरिकी चुनाव में 'रिपब्लिकन उम्मीदवार' डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अपनी निराशा जाहिर की है. कबीर खान, जावेद अख्तर, राधिका आप्टे, समेत अन्य ने ट्रंप के नया राष्ट्रपति चुने जाने पर हैरानी जताई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री सनी लियोन ने अपने ट्वीट में कहा कि अब ट्रंप के सामने कोई भी मुश्किल नहीं. वो जो चाहें कर सकते हैं.
फिल्मकार शिरीष कुंदर ने लिखा, ‘बधाई अमेरकिा. आपके यहां सबसे बड़ा रियल्टी शो है.’
आप्टे ने लिखा, ‘दुखद निराशाजनक और डरावना’
पूजा ने ट्वीट किया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यूएस राष्ट्रपति चुनाव में ये क्या हुआ. क्या अमेरिका यही चाहता था.
महेश भट्ट ने तंज के रुप में एक शेयर ट्वीट किया. होती नहीं जो कौम हक बात पे यक्जा, उस कौम का हाकिम ही बस उसकी सजा है.
कबीर खान ने ट्वीट किया, ‘आइंस्टीन का एक कथन आज प्रासंगिक लगता है. केवल दो चीज अनंत है, जगत और बेवकूफी. पहले के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं.’
गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा कि ट्रंप जैसे नेता अपने छिछोरापन से जुड़े हैं. उन्होंने हमें बताया चाहे आप कितने भी कपटी हों दोषी महसूस करने की जरूरत नहीं.
अरजुन रामपाल ने ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति..ओ तेरी..ये जीतेगा. आशा है अमेरिका जाने वालों के पास वीजा है.’
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘बधाई अमेरिका. अब हम जानते हैं कि आप क्या चाहते हैं.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -