धरती मेरी मां है, जांबाजों को बॉलीवुड की सलामी
बालीवुड के किंग शाहरुख खान ने दहशतगर्दी के नापाक ठिकानों को कुचलने की साहस दिखाने वाले जवानों को शुक्रिया कहा है. किंग खान ने इन दिलेर जवानों की हिफाजत और स्वास्थ्य की दुआ भी मांगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपर मॉडल और अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंक को उसी की जुबान में जवाब देने पर फख्र का इजहार किया है. अर्जुन ने आतंक के खिलाफ एक होने की अपील भी की है.
बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने बुलंद अंदाज में सेना को अपना सलाम भेजा है. बिग बी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारतियों जवानों से छेड़खानी मत करो
बार्डर जैसी ऐतिहासिक फिल्म में एक शहीद फौजी की किरदार निभाने वाले सुनिल शेट्टी ने सेना की वीरता के शान में अपना दमदार डायलॉग ट्वीट किया है-‘ये धरती मेरी मां है साब जी’. तिरंगे झंडे की तस्वीर चस्पा कर सुनिल दत्त ने अपने अंदाज में सलामी दी है.
फौजी की वर्दी में फबने वाले खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आतंक को कुचलने वाली साहसिक कार्रवाई के लिए आर्मी को सैल्यूट किया है. अक्षय ने सही समय पर सख्त फैसले लेने के लिए सरकार को भी बधाई दी है.
अजय देवेगन ने खुद फिल्मों में फौजी का किरदार निभाया है और भगत सिंह जैसी फिल्मों से देशभक्ति का जोश भर चुके हैं. अजय देवगन ने सर्जिकल स्ट्राइक के इस शानदार कारनामे पर सैनिकों को सलाम करते हुए यह लिखा है कि सैनिकों ने बता दिया कि हर जान की कीमती है.
भारतीय आर्मी के पीओके के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकियों के 7 ठिकानों को तबाह करने पर पूरा देश अपने जवानों को शबाशी और हौसला दे रहा है .हमारे जाबांज जवानों को बधाई देने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. आइए देखते हैं कि कैसे जवानों पर कई हिट फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के सितारे जवानों की हौसलाअफजाई कर रहें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -