'फेयरनेस क्रीम' के ऐड को रिजेक्ट कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड क्वीन कंगना उन स्टार्स में शामिल हैं जो फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से इंकार कर चुके हैं. एक ब्यूटी क्रीम के ऐड के लिए मिले 2 करोड़ के ऑफर पर बोलते हुए कंगना ने कहा था कि बचपन से ही गौरे होने वाली बात उनके समझ में नहीं आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2011 में अभिनेता रणबीर कपूर ने फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से मना कर दिया था. रणबीर का मानना है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स हमारे दिमाग में रेसिजम को बढ़ावा देते हैं.
अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में फेयरनेस क्रीम की ऐड को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों पर फेसबुक के जरिए तंज कसा था. उन्होंने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, विदया बालन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों पर फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने को लेकर सवाल खड़े किए. लेकिन आपको बता दें कि कंगना, रणबीर, स्वरा और रणदीप ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फेयरनेस क्रीम के लिए मिलने वालों ऐड्स के लिए ना कर दिया था.
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फेयरनेस क्रीम के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा था कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो गौरे नहीं हैं, लेकिन अच्छे इंसान हैं. उनका कहना है कि इस तरह के प्रोडक्ट की वजह से हम सोचने लगते हैं कि खूबसूरती सिर्फ गौरे होने में है जो कि सही बात नहीं है.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी उन स्टार्स में शुमार हैं जो फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने से इंकार कर चुके हैं. अभिनेता का कहना है कि उनका इस तरह की बातों में कोई विश्वास नहीं है कि सिर्फ आपकी स्किन का रंग गौरा होने पर ही आप सुंदर होंगे. साथ ही अभिनेता ने कहा कि इस तरह की ऐड हमारे समाज में भेदभाव की भावना पैदा करती हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को साल 2015 में एक ब्यूटी क्रीम का ऐड करने का ऑफर मिला था. स्वरा ने ऑफर को ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था कि क्रीम के जरिए फेयरनेस लाने वाली बातें हमारे दिमाग मे नेगेटिविटी लाती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के ऐड्स ही हमरे दिमाग में रेसिजम की शुरुआत करते हैं. साथ ही स्वरा ने कहा कि हम जैसे भी हैं हमें अपने आप को स्वीकार करते हुए खुद से प्यार करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -