Box Office: चार दिनों की कमाई में ही 'अय्यारी' सहित 6 बड़ी फिल्मों से आगे निकली 'हिचकी'
बता दें कि 'हिचकी' में रानी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है जो 'टौरेट सिंड्रोम' से पीड़ित है जिसके कारण उसे बार-बार हिचकी आती है. सिद्धार्थ पी. मलहोत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि अपनी कमियों को अवसरों में बदलकर सफलता हासिल की जा सकती है. रानी ने कहा कि बॉक्स ऑफिस ने उन्हें बतौर मां काम करने की मंजूरी दे दी है. फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से रानी मुखर्जी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है कि शादीशुदा होने से बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ता फर्क.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म 'अय्यारी' की लाइफ टाइम कमाई 17.01 करोड़ है. इस फिल्म को 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे ने निर्देशित किया है लेकिन इस बार वो दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाए.
अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' को समीक्षकों से तो खूब तारीफ मिली लेकिन दर्शक इसे देखने सिनेमाहॉल नहीं पहुंचे. फिल्म ने कुल 10.51 करोड़ की कमाई की.
करन जौहर, सोनाक्षी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'वेलकम टु न्यूयॉर्क' बुरी तरह फ्लॉप रही. इसका लाइफटाइम कलेकश्न 07.73 करोड़ है.
सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' फ्लॉप रही. इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 06.34 करोड़ है.
इस फिल्म ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इस कमाई को अच्छा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ये फिल्म सिर्फ 961 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यहां आपको बता रहे हैं इस साल रिलीज हुई उन फिल्मों की लाइफटाइम कमाई के बारे में जिन्हें हिचकी ने चार दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है.
बीते शुक्रवार रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म से रानी ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है. ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है.
पिंक जैसी फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'दिल जंगली' भी नहीं चल पाई. इस फिल्म ने मात्र 01.30 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की.
ज़रीन खान की फिल्म '1921' भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई. इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 15.94 करोड़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -